आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 सितंबर 2015

सभी कांग्रेस के गुट एक जाजम पर आ जमे

कोटा लोकसभा युथ कांग्रेस के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के आह्वान पर कल बुलाई गई ,,किसान स्वाभिमान रैली ,,भानु प्रताप के लिए मेंढक तोलने के समान थी लेकिन विकट परिस्थितियों में भी सभी कांग्रेस के गुट एक जाजम पर आ जमे और विवप्रीत परिस्थितियों में भी भानु प्रताप ,,उनके मित्र मनीष शर्मा के प्रबंधन के चलते रैली ऐतिहासिक हो गई ,,,,कोटा के इतिहास में युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आम तोर पर प्रदर्शन का नेतृत्व करने नहीं आते है जो इस बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिंदर बरार से यह नेतृत्त्व करवाने में भानु प्रताप सफल हो गए ,,कोटा में कोई कार्यक्रम कई बरसो से कांग्रेस के मंच से ऐसा नहीं हुआ जिस मंच पर सभी नेता एक साथ बैठे हो ,,,लेकिन पूर्व सांसद रामनारायण मीणा को अगर छोड़ दे तो ,,,पूर्व मंत्री भरत सिंह ,,शांति धारीवाल ,,रामकिशन वर्मा ,,,रामगोपाल बैरवा ,,नईमुद्दीन गुड्डू ,,,इजैराज सिंह सहित सभी लोग इस प्रदर्शन में एक मंच पर बैठे थे ,,,,,,,,,,,,भानुप्रताप के लिए यह रैली एक चेलेंज थी और इस चेलेंज को पूरा करने के लिए भानु प्रताप को विकट परिस्थितियों से गुज़रना पढ़ा ,,एक दिन पहले कोटा में अनंतचतुर्दशी का विशाल जुलुस ,,सभी टेंट के सामन जुलुस में लगे होने से टेंट खाली नहीं ,,,जुलुस में लगे सभी लोग कार्यकर्ता ,,व्यापारी थके होने से वक़्त पर पहुंच पाना सम्भव नहीं फिर भी ग्रामीण क्षेत्र से भानुप्रताप ने टेंट सहित दूसरी व्यवस्थाओ को पूरी किया ,,,,माइक सहित ,,मंच वगेरा की सभी व्यवस्थाये सुबह सवेरे से खुद भानुप्रताप ,,उनके मित्र मनीष शर्मा सहित दूसरे साथियो ने आनन फानन में करवाई ,,,,पूरा शहर फ्लेक्स से सजाया गया ,,शहर में कांग्रेस मय वातावरण बनाने के लिए कोटा शहर के हर प्रमुख स्थान पर कांग्रेस के नेताओ के फोटु और रैली का कार्यकम चस्पा था ,,,,हाड़ोती में एक तरफ तो अनंत चतुर्दर्शी के जुलुस में लोग थके थे ,, दूसरी तरफ गाँव के कई इलाक़ो में हाट बाज़ार में लोग व्यस्त थे जबकि सोयाबीन सहित दूसरी फसल कटने और संभालने का वक़्त होने से किसान और कृषि मज़दूर व्यस्त था फिर भी भानु प्रताप ने सो से भी अधिक बसे ग्रामीण क्षेत्र में लगाई ,,,,,,,,,,,जो लगभग पूरी भर कर कोटा आई ,,खाने के पैकेट का इंतिज़ाम रहा ,,,,,महमानों की महमान नवाज़ी रही ,,,,कोटा के अलावा झालावाड़ से ट्रेन से भी लोग आये जबकि दूर दराज़ के इलाक़े भीलवाड़ा ,,टोंक ,,,सवाईमाधोपुर ,,सहित कई दूसरे क्षेत्रो के लोग रैली में मौजूद थे ,,,कोटा के इतिहास में कलेक्ट्रेट पर कार्यकर्ताओं ,,ने पहली बार प्रशासन और पुलिस से खुला टकराव किया ,,युथ कांग्रेस के आक्रामक तेवर थे और कांग्रेस को ज़िंदाबाद किया गया ,,ज़िंदा किया गया ,,,कांग्रेस को एक जुट कर उसमे जान फूंकी गई ,,,,यह भी ऐतिहासिक तथ्य है ,,,,कोई भी आयोजन हो कमिया तो छूट जाती है ,,इस आयोजन में भी कमिया रही होंगी ,,लेकिन सिमित साधनो ,,,,दूसरे गुटों के असहयोग ,आलोचनाओ सहित विपरीत परिस्थितियों के चलते भानु प्रताप ने जो भी दम खम दिखाया इसके लिए वोह बधाई के पात्र है ,,मुबारकबाद के हक़दार है ,,,शाबाशी का हक़ रखते है ,,ज़िंदाबाद कहलाने का हक़ रखते है ,,भाई भानु प्रताप को बधाई ,,मुबारकबाद ,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

शाबाश पुलिस ,,शाबाश कोटा जिला प्रशासन

शाबाश पुलिस ,,शाबाश कोटा जिला प्रशासन विकट परिस्थितयो के चलते सभी वर्ग ,,धर्म ,,समाजो ,,सियासी लोगों से समन्वय स्थापित कर कामयाब पबंधन ,,प्रदर्शन के लिए मुबारकबाद ,,बधाई कोटा पुलिस और कोटा जिला प्रशासन के लिए तो बनती है है ,,,,,कोटा जो अति संवेदनशील क्षेत्र है पिछले दिनों किशोरपुरा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर पुलिस लाठी भाटा जंब और कार्यकर्ताओ की गिरफ्तारी के बाद माहोल में गर्माहट थी ,,,कोटा में इसके पहले पुलिस और प्रशासन के समक्ष कड़ी चुनौतियां थी ,,कोटा में मंत्रियो के दौरे ,,वी आई पी लोगों की यात्रा , ,,डेंगू ,,वायरल सहित कई महामारियों का प्रकोप ,,,क़ानून व्यवस्था ,,प्रदर्शन ही प्रदर्शन ,,,उर्दू के मामले को लेकर लाखो लोगों का जुलुस ,,,के दौरान कड़ी चोकसी और समन्वय के साथ चातुर्य कौशल प्रबंधन ,,,अपराध नियंत्रण ,,क़ानून प्रबंधन ,,, छात्र संघ के चुनाव ,रैलियां ,,धरने ,,प्रदर्शन ,,,वरिष्ठ अधिकारियो और मंत्रियो से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ,,रूटीन के प्रबंधन कार्य सभी तो पुलिस और जिला प्रशासन ने किये ,,सीमित साधन ,,राजनीतिक दबाव ,,,फिर सर पर अनंत चतुर्दर्शी का जुलुस ,,मेले की तय्यरियां ,,युथ कांग्रेस की आक्रामक रैली ,,ज़रा सोचिये पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोधाारा ,,पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज विशाल बंसल ,,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार ,,,अधीनस्थ पुलिस अधिकारी कर्मचारी ,जिला कलेक्टर डॉक्टर रवि कुमार सुरपुर ,,ऐ डी एम सुनीता दागा अन्य अधिकारी ,,कर्मचारी कितने दिनों से सो नहीं पाये होंगे ,,उनके घर परिवार त्यौहार पर उनके अवकास निरस्त कर दिए गए ,,फिर भी हमे गर्व है के कोटा पुलिस और जिला प्रशासन के कुशल समन्वय ने यह कठिन वक़्त व्यवस्थित और सुरक्षात्मक तरीके से निकल दिया ,,कहावत सही साबित हुई जब प्रशासन और पुलिस जागती है तभी जनता चेन से सोती है ,,,,,,,,अभी कोटा दशहरा की व्यवस्थाये है पुलिस प्रशासन को कोई आराम नहीं लेकिन न शिकायत ,,न चेहरे पर शिकन ,,सिर्फ काम ही काम ,,सिर्फ काम ही काम ,,,,ऐसे में कोटा पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ,,कोटा कलेक्टर ,,डॉक्टर रवि कुमार सुरपुर ,,कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विशाल बंसल सहित सभी अधिकारियो ,,कर्मचारियों ,,पुलिस अधिकारी ,,कर्मचारियों के लिए बधाई और धन्यवाद तो बनता है सभी को बधाई ,,मुबारकबाद ,,इसी दुआ के साथ के कोटा में अमन चेन ,,क़ानून व्यवस्था सुकून के साथ बनी रहे ,,एक बार फिर बधाई ,,मुबारकबाद ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

भाजपा नेताओ द्वारा उनसे अभिभाषक आवासीय कॉलोनी के मामले में किये गए वायदों से मुकरने से बेहद खफा है ,,

कोटा अभिभाषक परिषद के सदस्य भाजपा नेताओ द्वारा उनसे अभिभाषक आवासीय कॉलोनी के मामले में किये गए वायदों से मुकरने से बेहद खफा है ,,कोटा के वकील अब भाजपा के सांसद ,,विधायक ,,मुख्यमंत्री को वायदा याद दिलाओ अभियान के तहत घेराव करेंगे ,,,,आज कोटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष रघुगोतम के नेतृत्व में वकीलों ने कलेक्ट्रेट के बाहर वकीलों को आरक्षित दर पर आवासीय प्लाट देने की मांग को लेकर धरना दिया ,,,धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा के पिछली सरकार ने वकीलों को आवासीय कॉलोनी आवंटित की थी लेकिन प्लाट की कीमतों को लेकर विवाद हो जाने से वकीलों को आंदोलन करना पढ़ा ,,आंदोलन के दौरान भाजपा के नेताओ ने वकीलों को समर्थन देते हे धरना स्थल पर आकर वकीलों को रियायती दर पर भूखंड नहीं देने से नाराज़गी जताई ,,वर्तमान सांसद ओम बिरला ,,भवानी सिंह राजावत ,,,चन्द्रकान्ता मेघवाल ,,प्रह्लाद गुंजल ,,सहित खुद मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया ने वकीलों को रियायती दर से कम एक रूपये टोकन पर भूखंड देने की वकालत करते हुए कहा था के अगर भाजपा की सरकार आती है तो एक माह के भीतर हम वकीलों को एक रूपये टोकन पर भूखंड उपलब्ध करा देंगे ,,लेकिन सरकार बने हुए दो वर्ष होने जा रहे है अभी तक वकीलों के भूखंड मामले में कोई सकारात्मक रुख इन नेताओ ने नहीं अपनाया है जबकि जिला कलकटर से हुई वार्ता के अनुसार वर्तमान में नगर विकास न्यास ने भूखंड मामले में प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति हेतु राज्य सरकार को भेज दिया है ,,,,,,,,,,,,,,फिर भी भाजपा से जुड़े जन्पर्तीिनिधियो ने कोई पहल नहीं की है ,,वायदा खिलाफी की है ,,सत्ता आते ही यह लोग अपने वायदे भूल गए है इसलिए भाजपा के इन नेताओ को इनका घेराव कर वायदा याद दिलाओ अभियान चलाने का फैसला लिया गया ,,,,,,,,,,,,,,धरने को जमील अहमद ,,पाँचुलाल ऋषि ,,दीपक मित्तल ,,अख्तर खान अकेला ,,राजाेश शर्मा ,,नवीनशर्मा ,,श्रीमती शार्लेट शामू ,,,महासचिव संजीव विजय ,,मनोजपुरी ,,रविन्द्र विजय ,,दिनेश सिंह ,रवि विजय ,,,,रामगोपाल नागर ,,चंद्रमोहन शर्मा सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया ,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
फेसबुक दे रहा है पैसे कमाने का मौका, इस नए ऑप्शन से बढ़ेगा बिजनेस Moneybhaskar.com | Sep 29, 2015, 08:15AM IST Print Email ...

Read more at: http://money.bhaskar.com/news-cppst/MON-INDU-COMP-simple-ways-to-earn-money-from-facebook-5126401-PHO.html
फेसबुक दे रहा है पैसे कमाने का मौका, इस नए ऑप्शन से बढ़ेगा बिजनेस Moneybhaskar.com | Sep 29, 2015, 08:15AM IST Print Email ...

Read more at: http://money.bhaskar.com/news-cppst/MON-INDU-COMP-simple-ways-to-earn-money-from-facebook-5126401-PHO.html
फेसबुक दे रहा है पैसे कमाने का मौका, इस नए ऑप्शन से बढ़ेगा बिजनेस Moneybhaskar.com | Sep 29, 2015, 08:15AM IST Print Email ...

Read more at: http://money.bhaskar.com/news-cppst/MON-INDU-COMP-simple-ways-to-earn-money-from-facebook-5126401-PHO.html

पत्नी का हैरेसमेंट: दो दिन की पुलिस रिमांड में भेजे गए दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री भारती




निगम में पांच महिला फायरमेन क्रमिको के समर्थन में तंवर और हुसैन भी पहुंचे


कोटा 29 सितंबर नगर निगम कोटा में नौ महीने पहले नियुक्त की गयी पांच महिला फायरमेन ज्वाइनिंग की मांग को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्ट्री के बाहर परिवार सहित धरने पर बैठ गयी इनके समर्थन में सामाजिक कार्येकर्ता पार्षद मोहम्मद हुसैन व मंजूर तंवर भी कलेक्ट्री पहुंचे व धरना स्थल पर बैठकर पांचो महिलाओं को शीघ्र निगम द्वारा ज्वाइनिंग देने की मांग की और शाम पांच बजे मंजूर तंवर एवं मोहम्मद हुसैन के नेतृत्व में निशा कुमारी, कविता मीणा, रिहाना खानम, मीरा देवी राठौर ने जिला कलेक्टर रवि कुमार सुरपुर के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन देने के बाद तंवर एवं हुसैन के साथ सभी लोग टेगोर हॉल पहुँचे और नगर निगम आयुक्त शिवप्रसाद एम नकाते से मुलाक़ात की , नकाते से कहा की पांचो महिलाये लगातार निगम के चक्कर काट कर परेशान हो रही है इन्हें उपायुक्त अशोक त्यागी ने आपके कहने पर सोमवार तक ज्वाइनिंग लेटर देने का आश्वासन दिया था पर सोमवार को ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिलने पर पांचो महिलाये धरने व आन्दोलन के लिए मजबूर हो रही है इस पर आयुक्त नकाते ने उपायुक्त को फ़ोन कर मुरता बाई का मामला जाँच में होना बताकर चार महिलाओं को ज्वाइनिंग लेटर देने को कहा उसके बाद तंवर व् हुसैन के साथ चारों महिला निगम पहुँचीं जहाँ उपायुक्त त्यागी ने फाइल कम्पलीट करा कर ज्वाइनिंग लेटर भी टाईप करा लिया मगर महापौर के साइन नहीं होने के कारण ज्वाइनिंग लेटर नहीं जारी हो सका हुसैन ने कहा की बुधवार को महपौर के साइन करा कर महापौर के हाथों से चारो महिला निशा कुमारी, कविता मीणा, रिहाना खानम, मीरा देवी राठौर को ज्वाइनिंग पत्र दिलाया जायेगा

मोदी से हैंडशेक के बाद हाथ साफ करते नजर आए सत्या नडेला, उठे सवाल


 
न्यूयॉर्क: अमेरिका दौरे पर टॉप टेक सीईओज से मुलाकात के दौरान मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्या नडेला के हैंडशेक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। इसमें मोदी से हाथ मिलाने के बाद सत्या नडेला अपने हाथ पोंछते नजर आते हैं। इस वीडियो लेकर यह चर्चा होनी शुरू हो गई है कि क्या नडेला ने जानबूझकर पीएम की इंसल्ट करने के लिए ऐसा किया? हालांकि, कुछ का कहना है कि हाथों को इस तरह पोंछना कुछ लोगों की आदत होती है।
कब मिले थे पीएम और नडेला
27 सितंबर को सैन होसे में डिजिटल इंडिया डिनर कार्यक्रम रखा गया था। इसमें नडेला के अलावा गूगल के सुंदर पिचाई, सिस्को के जॉन चैंबर्स, क्वॉलकॉम के पॉल जैकब्स जैसे बिजनेस लीडर्स मौजूद थे। सभी ने पीएम के डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव में सहयोग देने की बात कही थी।

डेंगू मच्छरों के सरदार को इंटरव्यू

खूब सारी चमचागिरी और तेल मालिश करने के बाद आख़िरकार हमने डेंगू मच्छरों के सरदार को इंटरव्यू देने के लिए राजी कर ही लिया. ये रहे मच्छर के साथ हमारे एक्सक्लुसिव इंटरव्यू के हंसमुखी अंश ।
हम : आपका प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है ? क्यों ?
मच्छर : सही शब्द इस्तेमाल कीजिये, इसे प्रकोप नहीं फलना-फूलना कहते हैं. पर तुम इंसान लोग तो दूसरों को फलते-फूलते देख ही नहीं सकते न ? आदत से मजबूर जो ठहरे.
हम : हमें आपके फलने-फूलने से कोई ऐतराज़ नहीं है पर आपके काटने से लोग जान गँवा रहे हैं, जनता में भय व्याप्त हो गया है ?
मच्छर : हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं. श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है कि ‘कर्म ही पूजा है’. अब विधाता ने तो हमें काटने के लिए ही बनाया है, हल में जोतने के लिए नहीं ! जहाँ तक लोगों के जान गँवाने का प्रश्न है तो आपको मालूम होना चाहिए कि “हानि-लाभ, जीवन-मरण, यश-अपयश विधि हाथ’ …!
हम : लोगों की जान पर बनी हुई है और आप हमें दार्शनिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं ?
मच्छर : आप तस्वीर का सिर्फ एक पहलू देख रहे हैं. हमारी वजह से कई लोगों को लाभ भी होता है, ये शायद आपको पता नहीं ! जाइये इन दिनों किसी डॉक्टर, केमिस्ट या पैथोलॉजी लैब वाले के पास, उसे आपसे बात करने की फ़ुर्सत नहीं होगी. अरे भैया, उनके बीवी-बच्चे हमारा ‘सीजन’ आने की राह देखते हैं, ताकि उनकी साल भर से पेंडिंग पड़ी माँगे पूरी हो सकें. क्या समझे आप ? हम देश की इकॉनोमी बढाने में महत्त्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं, ये मत भूलिएगा !
हम : परन्तु मर तो गरीब रहा है न, जो इलाज करवाने में सक्षम ही नहीं है ?
मच्छर : हाँ तो गरीब जी कर भी क्या करेगा ? जिस गरीब को आप अपना घर तो छोडो, कॉलोनी तक में घुसने नहीं देना चाहते, उसके साथ किसी तरह का संपर्क नहीं रखना चाहते, उसके मरने पर तकलीफ होने का ढोंग करना बंद कीजिये आप लोग.
हम : आपने दिल्ली में कुछ ज्यादा ही कहर बरपा रखा है ?
मच्छर : देखिये हम पॉलिटिशियन नहीं हैं जो भेदभाव करें … हम सभी जगह अपना काम पूरी मेहनत और लगन से करते हैं. दिल्ली में हमारी अच्छी परफॉरमेंस की वजह सिर्फ इतनी है कि यहाँ हमारे काम करने के लिए अनुकूल माहौल है. केंद्र और राज्य सरकार की आपसी जंग का भी हमें भरपूर फायदा मिला है.
हम : खैर, अब आखिर में आप ये बताइये कि आपके इस प्रकोप से बचने का उपाय क्या है ?
मच्छर : उपाय तो है अगर कोई कर सके तो … लगातार सात शनिवार तक काले-सफ़ेद धब्बों वाले कुत्ते की पूँछ का बाल लेकर बबूल के पेड़ की जड़ में बकरी के दूध के साथ चढाने से हम प्रसन्न हो जायेंगे और उस व्यक्ति को नहीं काटेंगे !
हम : आप उपाय बता रहे हैं या अंधविश्वास फैला रहे हैं ?
मच्छर : दरअसल आम हिन्दुस्तानी लोग ऐसे ही उपायों के साथ कंफर्ट फील करते हैं ! उन्हें विज्ञानं से ज्यादा कृपा में यकीन होता है…. वैसे सही उपाय तो साफ़-सफाई रखना है, जो रोज ही टीवी चैनलों और अखबारों के जरिये बताया जाता है, पर उसे मानता कौन है ? अगर उसे मान लिया होता तो आज आपको मेरा इंटरव्यू लेने नहीं आना पड़ता … !!!
वैसे एक पकाऊ को हमारी पत्नी जी पिछले हफ्ते इंटरव्यू दे चुकी हैं । अब सटकिये फेसबुक पर शाम हो गयी है ,हमें खून पीना है । हा हा हा ।

Google CEO के 73 साल के ससुर ने की दूसरी शादी, पिचाई की पत्नी ने दी बधाई


Google CEO के 73 साल के ससुर को माला पहनाते हुए उनकी 65 साल की नई पत्नी माधुरी शर्मा।
Google CEO के 73 साल के ससुर को माला पहनाते हुए उनकी 65 साल की नई पत्नी माधुरी शर्मा।
कोटा. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के 73 साल के ससुर होलाराम हरियानी ने 65 साल की वृद्धा माधुरी शर्मा से शादी कर ली। हरियानी की पत्नी नीलू का 2 साल पहले और उनसे शादी करने वाली माधुरी शर्मा के पति राजेश का 4 साल पहले निधन हो गया था। दोनों अकेले थे, सत्संग में मेल-मुलाकात हुई, बात हुई और फिर 23 सितंबर को दोनों ने आर्य समाज में शादी कर ली। दोनों कोटा के नयापुरा में रहते हैं, मंगलवार को इनका रिसेप्शन भी हुआ।
सत्संग में हुई मुलाकात, सुंदर की पत्नी ने दी बधाई
माधुरी मूलत: कोटा से ही हैं, जिनकी शादी दिल्ली के राजेश शर्मा से हुई थी। राजेश मिलिट्री की रोड कंस्ट्रक्शन विंग में थे। उनकी 4 साल पहले मौत हो चुकी। माधुरी के इकलौते बेटे भारत की भी रोड एक्सीडेंट में अकाल मौत हो गई थी। वे दिल्ली से करीब दो साल पहले ही कोटा आईं और यहां नयापुरा स्थित चंबल रेजीडेंसी में फ्लैट खरीद यहीं रहने लगी। पॉलिटेक्निक से रिटायर्ड प्रोफेसर हरियानी मुंबई में रहते थे, करीब सालभर से कोटा में हैं। यहां सिविल लाइन में उनका किराए का मकान है। उनका एक बेटा अमित न्यूजर्सी में एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर हैं, जबकि बेटी अंजलि सेन फ्रांसिस्को में रहती हैं। अंजलि के पति सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ हैं। हरियानी ने बताया कि कुछ माह पहले ही दोनों जयपुर गोल्डन के निकट स्थित एक आश्रम में सत्संग में मिले। विचार मिले तो दोनों ने शादी का मन बना लिया। बकौल, हरियानी उन्होंने अपने बच्चों को यह बात बताई तो वे खुश हुए। बोले, इससे बढ़िया कुछ नहीं हो सकता। इस मसले पर सुंदर से बात नहीं हुई, क्योंकि वे इन दिनों व्यस्त हैं। सुंदर की पत्नी अंजलि ने फोन कर माधुरी को बधाई भी दी।
अपने विरोध में आए, डटकर खड़ी हुई माधुरी
माधुरी के अन्य परिवार वाले तो इस निर्णय के पक्ष में हैं, लेकिन कोटा में रहने वाले उनके पीहर वाले खिलाफ। बकौल, माधुरी सिविल लाइंस में रहने वाली उनके भतीजे, भतीजी को इस बात का पता लगते ही लोगों को भड़काना शुरू किया। उनकी नजर मेरी संपत्ति पर थी। सोसायटी के लोगों ने उन्हें खूब परेशान किया। लेकिन मैंने वही किया, जो मुझे अच्छा लगा। इस उम्र में अकेले एक-एक दिन बिताना कितना मुश्किल होता है, यह मैं जानती हूं। मैंने पति की मौत के बाद चार साल अकेले बिताए हैं। पति की मौत के बाद अमरीका में रहने वाली मेरी चचेरी बहनों ने मुझे दूसरी शादी के लिए प्रेरित किया और अब मैंने यह कर लिया।

मेरे दोनों बच्चे विदेश हैं। मुंबई में मेरा मकान है, अब हम वहीं रहेंगे। यह हर व्यक्ति का अधिकार है कि वह सुखी जिंदगी जिए। मैंने बच्चों को बताया तो वे बड़े खुश हुए। उनकी सहमति से निर्णय किया। इनका (माधुरी) धर्म के पति समर्पण मुझे पसंद आया। - होलाराम हरियानी
हमने हालात से मुकाबला किया। मैं जानती हूं अकेले एक-एक दिन कैसे कटता है। मुझे ये (हरियानी) पसंद आए और शादी का निर्णय कर लिया। बहुत खुश हूं। लोगों ने खूब परेशान किया, लेकिन मैं पीछे नहीं हटी। मैं तो कहती हैं, ऐसे और लोग भी आगे आएं और कदम उठाएं। - माधुरी शर्मा

भारत के और करीब पहुंचा ISIS? बांग्‍लादेश में इटैलियन को बनाया पहला शिकार

हॉस्पिटल में इटैलियन नागरिक के शव की फोटो लेते जर्नलिस्ट।
हॉस्पिटल में इटैलियन नागरिक के शव की फोटो लेते जर्नलिस्ट।
ढाका. बांग्लादेश की राजधानी ढाका के डिप्लोमैटिक क्वार्टर एरिया में एक इटैलियन की गोली मारकर हत्या करने की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS ने ली है। आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने वाले संगठन इंटेलिजेंस मॉनिटरिंग ग्रुप SITE ने यह दावा किया है। इसके मुताबिक, इस्लामिक स्टेट ने सोमवार को एक ऑनलाइन स्टेटमेंट जारी कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि आईएसआईएस के बांग्लादेश में किसी को निशाना बनाने की यह पहली घटना मानी जा रही है।
पुलिस का कुछ कहने से इनकार
इस मामले पर इटली के दूतावास की ओर से अभी तक ऑफिशियल रिएक्शन नहीं दिया गया है। वहीं, ढाका पुलिस ने भी इस मामले पर अभी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। पुलिस अधिकारी मुखलेसर रहमान ने कहा, "अभी कुछ नहीं कह सकते, जांच शुरू होने दीजिए।"
अमेरिकी और ब्रिटिश एंबेसी ने जारी किया अलर्ट
बांग्लादेश स्थित अमेरिका और ब्रिटेन की एंबेसीज ने अपने डिप्लोमैट्स और नागरिकों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। दोनों देशों के इंटेलिजेंस को यह खबर मिली है कि आतंकी पश्चिमी मुल्कों के लोगों को निशाना बना सकते हैं।
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार रात 58 साल के सेसारे टवेला को उस वक्त तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी, जब वे डिप्लोमेटिक क्वार्टर एरिया में जॉगिंग कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने तीन गोली चलने की आवाज सुनी। उन्होंने देखा कि टवेला के गिरने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले। इसके बाद उन्हें फौरन पास के हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें डेड घोषित कर दिया।

क़ुरआन का सन्देश

  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...