आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 अक्तूबर 2015

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने घोषणा की कि उन्होंने मंगल ग्रह पर पानी खोज निकाला है. अब इस घटना पर हमारे देश की राजनीति में कैसी प्रतिक्रियाएं हुईं

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने घोषणा की कि उन्होंने मंगल ग्रह पर पानी खोज निकाला है. अब इस घटना पर हमारे देश की राजनीति में कैसी प्रतिक्रियाएं हुईं, जरा देखिये
–नरेन्द्र मोदी :
मितरों … 60 साल हो गए देश आज़ाद हुए, आज तक पानी मिला क्या ? (जनता – नहीं मिला …) तो अब मंगल ग्रह पर पानी मिलने के बाद मैं आप सबसे पूछना चाहता हूँ कि …
आपको बुध पर पानी चाहिए कि नही चाहिए ?… (जनता – चाहिए …)
आपको शुक्र पर पानी चाहिए कि नहीं चाहिए ?… (जनता – चाहिए…)
आपको शनि पर पानी चाहिए कि नहीं चाहिए ?… (जनता – चाहिए …)
तो आपसे मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि इस बिहार चुनाव में मुझे अपना आशीर्वाद दीजिये और भाजपा की सरकार बनवाइए ….
Akhtar khan Akela
पानी … पानी क्या होता है ? …. आज मैं आपको बताता हूँ कि पानी क्या होता है ? …. पानी, दरअसल पानी होता है … ये जो मंगल ग्रह का पानी है, वो किसानों और मजदूरों का पानी है …. गरीबों का पानी है, और ये सूटबूट की सरकार …. ये मोदी सरकार … उस पानी को उद्योगपतियों को देना चाहती है…. लेकिन मैं आपको ये बताने आया हूँ कि हम ऐसा होने नहीं देंगे ….
अरविन्द केजरीवाल :
मंगल पर पानी ढूँढने के लिए मैं वैज्ञानिकों को बधाई देता हूँ लेकिन ये केंद्र की सरकार …. पानी का कंट्रोल अपने हाथों में रखना चाहती है, दिल्ली की चुनी हुई सरकार को पानी से दूर रखना चाहती है …
ओवैसी :
कोई ये न समझे कि मंगल के पानी पर सिर्फ किसी एक कौम का हक है …. ध्यान रहे कि उस पानी पर मुसलमानों का भी बराबर का हक है…
लालू यादव :
ई मंगल पे पानी, मंगल पे पानी, मंगल पे पानी का करता है रे ? धुत …! अरे ऊ तो बिहार का पानी है जो हमरे गया से जाता है …. गया में जा के पुरखों को पानी देते हो कि नहीं ? बोलिए ? उहै पानी पहुँचता है मंगल पे … बुडबक!
जी न्यूज़ :
यहाँ आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि मोदी जी इस देश के ऐसे पहले प्रधानमन्त्री बन गए हैं जिनके कार्यकाल में मंगल पर पानी मिला है …. !!!
दीपक चौरसिया :
इस वक़्त मैं मंगल पर हूँ और जैसा कि यहाँ मैं देख पा रहा हूँ ये दरअसल एक स्विमिंग पूल है, जो ललित मोदी का है, जो अपनी पत्नी के इलाज के लिए पेरिस हिल्टन के साथ यहाँ आये हुए हैं.
फेस्बुकिया मोदी भक्त :
… देख लो, इसे कहते हैं अच्छे दिन …. तुम लोग साले दाल की मंहगाई का रोना ही रोते रहना, बस !

सिर्फ शक के आधार पर ,,,सैकड़ों बहादुरो ने ,,,एक निहत्थे बेबस लाचार को निर्ममता से जानवरो की तरह सुलूक कर मार दिया ,

सिर्फ शक के आधार पर ,,,सैकड़ों बहादुरो ने ,,,एक निहत्थे बेबस लाचार को निर्ममता से जानवरो की तरह सुलूक कर मार दिया ,,और इस हत्या पर सिर्फ और सिर्फ सियासत ही हो रही है ,,समर्थन और मुखालिफत का दौर शुरू हुआ है ,,सही मायनो में तो ऐसे मामलो में राज्य की सरकार को बर्खास्त करने का सीधा प्रावधान है ,,लेकिन यह हत्या संवेधानिक जानकारों की निगाह में हत्या नहीं न्याय है ,,सही बात है मेरे देश के बहादुरो जब आप सिर्फ शक के आधार पर सेकड़ो लोग इकट्ठे होकर निर्दोष ,,बेबस ,,लाचार ,,,निहत्थे को घेर कर मार देते हो मर्दानगी जताते हो इसके लिए बधाई मुबारकबाद ,,,आप जैसे महान लोग ही है जिनकी क़द्र करते हुए भारत माँ की सीमाओ कर बुरी निगाह रखने वालो के सामने आप जैसे बहादुरो को भेजना चाहिए ,,ताकि भारत माँ सुरक्षित रह सके ,,चीन की सीमा पर आप जैसे बहादुरो को भेजना चाहिए ताकि चीन आपको देखते ही पतलून गीली कर दे ,,कश्मीर के आतंकवादियों के सामने आप जैसे बहादुरो को भेजना चाहिए ताकि आप जैसे लोग भारत माँ की धरती पर पाकिस्तान ज़िंदाबाद कहने वालों का यही हाल करे ,,शाबाश मेरे बहादुरो शाबाश ,,,अब गो हत्या का लाइसेंस देने वाली सरकार के मुखियाओं ,,गो हत्या के कारोबार में जुड़े व्यापरियो ,,कत्लखानो के मालिको के साथ आप लोग यही सुलूक कीजिये क्योंकि आप तो बहादुर है ,,,भारत माँ हो ,,अपनी माँ हो या फिर किसी दूसरे की माँ उसके सम्मान की रक्षा के लिए निर्दोष लोगों की हत्या के लिए आपको शाबाशी ,,बस भाई गो माता के प्रति आपका प्यार निहत्थों और लाचार लोगों पर आपकी फुंकार देखकर कर में तो गदगद हो गया ,,तुम्हे गंगा मय्या की क़सम ,,गो माता का अपमान करने वालो का भी यही हाल होना चाहिए ,,,गो माता को जो लोग दूध निकाल कर सड़को पर भूखा भटकता छोड़कर प्रताड़ना देते है ऐसे गो माता के कथित मालिको को तलाश कर उनका यही हाल किया जाये ,,जो लोग गो माता के इंजक्शन लगवाकर दूध निकलवाकर उसको तकलीफ देते है उन लोगों का भी यही हाल किया जाए ,,जो लोग दुधारू नहीं रहने पर गो माता को सड़को पर लावारिस बनाकर छोड़ देते है उनका भी यही हाल करो ,,जो लोग गो माता का सौदा करते है ,,,जो लोग गो माता की मृत्यु हो जाने पर उसका अंतिम संस्कार अदब से करने की जगह सड़को पर सड़ने के लिए छोड़ देते है उनका यही हाल कीजिये ,,जो लोग गो माता की मृत्यु के बाद हड्डी ठेकेदारो ,,मांस ठेकेदारो ,,चमड़ा ठेकेदारो को मृत शरीर को नोचते देखते है उनके साथ भी यही सुलूक करो ,,जो लोग गो माता को लट्ठ मारकर घायल करते है उनका भी यही हाल कीजिये ,,,,,क्या मेरे बहादुर लोगों आप गो माता का ऐसा अपमान करने वालो के साथ ऐसा सुलूक कर सकोगे ,,नहीं ना क्योंकि यह सब पाप तुम सिर्फ तुम करते हो ,,अपने गिरेहबान में झांकिए ,,अपनी माँ की हम बेहुरमती करते है ,,,अपमान करते है ,,सड़को पर भटकता छोड़ते है सिर्फ और सिर्फ कमाई का ज़रिया इस माँ को हम समझते है अगर हम ऐसा करते है तो फिर हम माँ के दलाल से ज़्यादा कुछ नहीं ,,,माँ को प्रताड़ित करने वालों से ज़्यादा कुछ नहीं और एक निर्दोष को ,,एक निहत्थे को बढ़ी बहादुरी से घेर कर सेकड़ो लोगों द्वारा निर्मम हत्या करने की जगह हमारे सामने सिर्फ चुल्लू भर पानी में डूब मरने की बात है ,,,तो दोस्तों जाओगे फिर भारत माँ की सीमा पर ,,भारत माँ के सम्मान की रक्षा करने ,,ऐ बहादुरो क्या जाओगे कश्मीर ,,भारत माँ की धरती पर पाक का नापाक झंडा फहराने वालो की हत्या करने ,,उनकी पतलून गीली करने ,,,नहीं ना ,,लेकिन आपकी बहादुरी को ,,,,,,,,,,,,,,,,,,में क्या कहु ,,,,सियासत तो आपने शुरू करवा ही दी ,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

तुम्हारे घर का नौकर कौन है ?

एक युवती बगीचे में बहुत गुस्से में बैठी थी पास ही एक बुजुर्ग बैठे थे
उन्होने उस परेशान युवती से पूछा :- क्या हुआ बेटी क्यूं इतना परेशान हो
युवती ने गुस्से में अपने पति की गल्तीयों के बारे में बताया
बुजुर्ग ने मंद मंद मुस्कराते हुए युवती से पूछा बेटी क्या तुम बता सकती हो तुम्हारे घर का नौकर कौन है ?
युवती ने हैरानी से पूछा :- क्या मतलब ?
बुजुर्ग ने कहा :- तुम्हारे घर की सारी जरूरतों का ध्यान रख कर उनको पूरा कौन करता है?
युवती :- मेरे पति
बुजुर्ग ने पूछा :- तुम्हारे खाने पीने की और पहनने ओढ़ने की जरूरतों को कौन पूरा करता है?
युवती :- मेरे पति
बुजुर्ग :- तुम्हें और बच्चों को किसी बात की कमी ना हो और तुम सबका भविष्य सुरक्षित रहे इसके लिए
हमेशा चिंतित कौन रहता है?
युवती :- मेरे पति
बुजुर्ग ने फिर पूछा :- सुबह से शाम तक कुछ रुपयों के लिए बाहर वालों की और अपने अधिकारियों की खरी
खोटी हमेशा कौन सुनता है ?
युवती :- मेरे पति
बुजुर्ग :- परेशानी ऒर गम में कॊन साथ देता है ,
युवती :- मेरे पति
बुजुर्ग :- तुम लोगोँ के अच्छे जीवन और रहन सहन के लिए दूरदराज जाकर, सारे सगे संबंधियों को यहां तक
की अपने माँ बाप को भी छोड़कर जंगलों में भी नौकरी करने को कौन तैयार होता है ?
युवती :- मेरे पति
बुजुर्ग :- घर के गैस बिजली पानी, मकान, मरम्मत एवं रखरखाव, सुख सुविधाओं, दवाईयों, किराना, मनोरंजन
भविष्य के लिए बचत, बैंक, बीमा, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, पास पड़ोस, ऑफिस और ऐसी ही ना जाने कितनी
सारी जिम्मेदारियों को एक साथ लेकर कौन चलता है ?
युवती :- मेरे पति
बुजुर्ग :- बीमारी में तुम्हारा ध्यान ऒर सेवा कॊन करता है
युवती :- मेरे पति
बुजुर्ग बोले :- एक बात ऒर बताओ तुम्हारे पति इतना काम ऒर सबका ध्यान रखते है क्या कभी उसने तुमसे इस बात के पैसे लिए ?
युवती :- कभी नहीं
इस बात पर बुजुर्ग बोले कि पति की एक कमी तुम्हें नजर आ गई मगर उसकी इतनी सारी खुबियां तुम्हें कभी नजर नही आई ?

आखिर पत्नी के लिए पति क्यों जरूरी है??
मानो न मानो
जब तुम दुःखी हो तो वो तुम्हे कभी अकेला नहीं छोड़ेगा। वो अपने दुःख अपने
ही मन में रखता है लेकिन तुम्हें नहीं बताता ताकि तुम दुखी ना हो।
हर वक्त, हर दिन तुम्हे कुछ अच्छी बातें सिखाने की कोशिश करता रहता है ताकि
वो कुछ समय शान्ति के साथ घर पर व्यतीत कर सके और दिन भर की परेशानियों
को भुला सके।
हर छोटी छोटी बात पर तुमसे झगड़ा तो कर सकता है, तुम्हें दो बातें बोल भी लेगा
परंतु किसी और को तुम्हारे लिए कभी कुछ नहीं बोलने देगा।
तुम्हें आर्थिक मजबूती देगा और तुम्हारा भविष्य भी सुरक्षित करेगा।
कुछ भी अच्छा ना हो फिर भी तुम्हें यही कहेगा- चिन्ता मत करो, सब ठीक हो जाएगा।। माँ बाप
के बाद तुम्हारा पूरा ध्यान रखना और तुम्हे हर प्रकार की सुविधा और सुरक्षा देने का काम करेगा।
तुम्हें समय का पाबंद बनाएगा।
.तुम्हे चिंता ना हो इसलिए दिन भर परेशानियों में घिरे होने पर भी तुम्हारे 15 बार
फ़ोन करने पर भी सुनेगा और हर समस्या का समाधान करेगा।
चूंकि पति ईश्वर का दिया एक स्पेशल उपहार है, इसलिए उसकी उपयोगिता जानो और
उसकी देखभाल करो।।

क़ुरआन का सन्देश

  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...