आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 अक्तूबर 2015

ना काहू से दोस्ती ,,ना काहू से बेर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

ना काहू से दोस्ती ,,ना काहू से बेर ,,ना जाति ना धर्म ,,ना मज़हब ,,,ना अमीरी ,,न गरीबी ,,सिर्फ गरीब ,,दलित और पीड़ितों की खिदमत ,,उनके इन्साफ के लिए संघर्ष का एक लम्बा कामयाब सफर पूरा कर चुके है भाई अशफ़ाक़ हुसेन ,,जिनका खिदमत ऐ ख़ल्क़ का यह सफर बिना किसी भेदभाव के लगातार बदस्तूर जारी है ,,,खुदा इन्हे इनके हर मंसूबों में कामयाब करे ,,,जी हाँ दोस्तों कोटा में जन्मे अशफ़ाक़ हुसेन समाजसेवक रहे स्वर्गीय इंदिरागांधी के निकटतम राजस्थान के कारो ,,जीपों के टॉप औटोमोबाइल इंजीनियर स्वर्गीय पुट्टन साहब गाइड ऑटो गेरेज वालों के पुत्र है ,,औटोमोबाइल इंजीनियरिंग का हुनर अशफ़ाक़ भाई को बखूबी आता है कहने को इनका एक गेरेज भी है ,,लेकिन गेरेज इनके अधीनस्थ लोगों के हवाले है और इन्होने खुद को जनता के हवाले ,,जनता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है ,,क़रीब दो दशक से भी अधिक वक़्त से दलितों और गरीबों के साथ जुड़ कर उनकी हर समस्या को उठाना ,,उसके समाधान के लिए प्रशासन तक बात पहुंचाने का काम अशफ़ाक़ भाई बखूबी कर रहे है ,,चाहे दलित और गरीबों की शिक्षा का सवाल हो ,,उनके लिए बस्ते ,,कॉपियों ,,ट्यूशन फीस का सवाल हो ,,दर्द से कराहते मरीज़ों के इलाज का मामला हो ,,खून की ज़रूरत हो ,,भूखे को रोटी ,,नंगे को कपड़े की ज़रूरत हो त्योहारो पर लोगों के आवश्यक त्योहारी जश्न की ख़ुशी दलित और गरीबों के चहरे पर लाना हो बस अशफ़ाक़ भाई हमेशा अपने समाजसेवी लोगों की टीम के साथ इनकी खिदमत को तैयार रहते है ,,,अशफ़ाक़ हुसेन खुद के धर्म मज़हब की हर रिवायत को बखूबी निभाते है रोज़े का हुक्म निभाते है तो ईद का जश्न मनाते है ,पांचो वक़्त की नमाज़ पढ़ते है ,लेकिन अपने धर्म मज़हब की रिवायत के साथ दुसरो के धर्म मज़हब का सम्मान भी पूरी तरह से करते है ,,अशफ़ाक़ हुसेन कहते है के जब में अपने धर्म मज़हब की आज़ादी और सुरक्षा का ध्यान रखता हु तो मुझे दूसरे के धर्म मज़हब को ठेस ना पहुंचे इसका ख्याल रखना ज़रूरी हो जाता है ,,वोह सियासत के नाम पर धर्म के उपयोग के खिलाफ है ,,धर्म के नाम पर हिंसा के मुखालिफ रहने वाले अशफ़ाक़ हुसेन कहते है के दलित ,,गरीब ,,ज़रुरत मंमद ,,बेवा ,,बच्चो ,,,,मरीज़ों ,,मुसाफिरों का कोई धर्म नहीं होता इनमे कोई उंच नीच का भाव नहीं होता इनका तो बस धर्म मज़हब की सीमाये लांघ कर इनकी खिदमत करना ही मुझे मेरा मज़हब सिखाता है ,,,,,,,,,,अशफ़ाक़ हुसेन खिदमत ऐ ख़ल्क़ के काम में अब पूरी तरह से समर्पित है वोह अपना कारोबार ,,अपना घर परिवार छोड़कर दलित और अल्पसंख्यक समाज के लिए समाज सेवी संगठन पॉपुलर फ्रंट सहित कई समाज सेवी संगठनो से जुड़कर एक नया भारत समस्यामुक्त भारत का सपना लेकर समाज सेवा क्षेत्र में कूद पढ़े है ,,,इस काम ले ;लिए अशफ़ाक़ भाई देश के कई क्षेत्रो में अपना सफर तय कर चुके है ,,वोह कहते है हमारे भारत में दो देश है एक अमीरो का एक गरीब दलितों का ,अमीरो का देश शोषण कर रहा है ,,,धर्म मज़हब की सियासत कर रहा है ,,देश की अर्थव्यवस्था और रोज़गार के साधनो ,,,सियासत पर क़ब्ज़ा जमाये बैठा है जबकि गरीब ,,दलित ,,पिछडो का अलग हिन्दुस्तान है जिन्हे दूसरे हिंदुस्तान के हिस्सेदारों ने जाति ,,धर्म ,,मज़हब ,,भाषा ,,उंच नीच ,,,,अमीर गरीब में बनांतकार फसादात करवा कर इनकी एकता ,ताक़त को कम किया है और हिन्दुस्तान को खोखला किया जा रहा वोह कहते है दलित और अल्पसंख्यको को अगर बराबर की हिस्सेदारी मिले ,इंसाफ़ मिले ,तो निश्चित तोर पर हमारा हिन्दुस्तान एक हिंदुस्तान होगा विश्व में सबसे बढ़ा और ताक़तवर हिंदुस्तान होगा ,,बस इसी सोच के साथ अशफ़ाक़ भाई समाजेवी संगठनो और दलित ,,गरीबों ,,अल्पसंख्यको के उत्थान में लगे संगठनो के साथ जुड़कर समाज सेवा ओर गरीब दलितों को इंसाफ दिलाने की सियासत समाज के लोकतंत्र को जीवित रखते हुए इन्साफ की लड़ाई में अव्वल दर्जे काम कर रहे है ,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

उत्तर प्रदेश के ड्रामेबाज़ मंत्री ,,,उल्टा चोर कोतवाल को डांटे ,

उत्तर प्रदेश के ड्रामेबाज़ मंत्री ,,,उल्टा चोर कोतवाल को डांटे ,,बेवजह चीख पुकार ,,खुद की सरकार ,,खुद का मुख्यमंत्री ,,खुद की पुलिस ,,खुद के अफसर और खुद के क्षेत्र में अफवाह बाज़ो द्वारा एक मुस्लिम का क़त्ल ,,,गो मांस के नाम पर अफवाह और फिर बेवजह क़त्ल ,,बात झकझोर देने वाली है ,,लेकिन अफ़सोस उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी के गुलाम आज़म खान अपनी और खुद की सरकार की कमज़ोरी छुपाने के लिए नरेदंर मोदी को दोषी बता रहे है ,,नरेदंर मोदी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को बदनाम करने की साज़िश के तहत यु ऍन ओ में पत्र लिख रहे है ,,अजीब बात है उत्तर प्रदेश में सरकार आपकी ,,, लगातार मुस्लिम समाज के लोगों पर हमले और मुस्लिम समाज को सुरक्षा देने में नाकामयाब सरकार आपकी ,,फिर भी खुद ज़िम्मेदारी नहीं लेते है ,,नाकारा गृहमंत्री ,,लापरवाह मुख्यमंत्री से इस्तीफा नहीं लेते है ,,यह आज़म खान उनके तो तलवे चाटते है और पूरी कॉम को गुमराह करने के लिए बेवजह ,,दिखावा करते हुए नौटंकीबाज़ बनकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब करने के लिए यु ऍन ओ को पत्र लिखते है इलज़ाम खुद के मुख्यमंत्री ,,खुद की सरकार ,,खुद पर नहीं सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार पर इलज़ाम लगाते है ,,,उत्तरप्रदेश में दिल्ली जैसे हालात नहीं पुलिस सीधी उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा नियंत्रित है ,,फिर हर बार पुलिस की वहां नाकामयाबी ,,अपराधियो के हौसले बुलंद ,,अगर आज़म खान में ज़रा भी शर्म बाक़ी होती तो अब तक के हमलो पर केस ऑफिसर स्कीम में दोषियों को फांसी पर चढ़वा देते ,,लेकिन आज़म खान मुसलमानो के नाम की सिर्फ राजनीति करते है ,,वोट बटोरने की बात करते है वरना आज़म खान को अभी तक अखिलेश यादव से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा माँगना चाहिए और खुद भी सरकार में रहते हुए जो अपराध हुए है उसकी ज़िम्मेदारी लेकर इस्तीफा दे देना चाहिए ,,वरना यूँ ही बेवजह नौटंकी बंद करना चाहिए ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बेंगलुरु: PM ने मर्केल के साथ मीटिंग में सिद्धरमैया को नहीं बुलाया, कांग्रेस नाराज


बेंगलुरु. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ मंगलवार को भारत में इन्वेस्टमेंट को लेकर मीटिंग की। इस दौरान कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया को इनवाइट नहीं किया गया। इस बात से कांग्रेस खफा हो गई है। कांग्रेस की अगुआई वाली कर्नाटक सरकार के एक मंत्री ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा कि क्या यही केंद्र-राज्य के बीच सहयोग है या यह सब का साथ, सब का विकास है? मंत्री ने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस प्रधानमंत्री के सभी प्रोग्राम का बायकॉट करेगी।
पीएम ने कहा-2016 तक जीएसटी बिल पास होने की उम्मीद
अपने तीन दिनों के भारत दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने बेंगलुरु में नैसकॉम के इवेंट में हिस्सा लेते हुए कहा कि बेंगलुरु में जर्मनी की इंजीनियरिंग और भारत की आईटी विशेषज्ञता का मिलन होता है। वहीं, मोदी ने कहा कि भारत-जर्मनी के आर्थिक रिश्तों में जबरदस्त क्षमता है। मोदी के मुताबिक, "2016 तक जीएसटी बिल के पास होने की उम्मीद है।"
'भारत पर मंदी का असर नहीं'
पीएम मोदी ने कहा, "भारत में दूसरे देशों से इन्वेस्टमेंट बढ़ रहा है। भारत पर मंदी का असर नहीं है। पिछले 15 महीनों में हमने कड़ी मेहनत से भारत को कारोबार के लायक बनाने की कोशिश की है। हमें मैन्युफैक्चरिंग को और बढ़ावा देने की जरूरत है। हमने इंडस्ट्री और इन्फ्रास्ट्रक्चर के सेक्टर में फास्ट ट्रैक अप्रूवल का इंतजाम किया है।" मोदी ने कहा कि भारत के युवा अब मोटी तनख्वाह वाली नौकरी की जगह अपना कारोबार करना पसंद कर रहे हैं। उनके मुताबिक, भारत में स्टार्टअप कंपनियों की बढ़ती तादाद के पीछे यही वजह है। जर्मन चांसलर सोमवार की रात को ही दिल्‍ली से बेंगलुरु पहुंच गई थीं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह यहां पहुंचे।
18 डील्स पर पहले हो चुके हैं दोनों देश राजी
सोमवार को दोनों नेताओं के बीच दिल्‍ली के हैदराबाद हाउस में तीन घंटे लंबी बातचीत चली थी। उसके बाद दोनों देशों के बीच 18 डील्स पर साइन किए गए। सोमवार को साझा बयान जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि भारत के लिए जर्मनी नेचुरल पार्टनर है। मर्केल ने सोलर एनर्जी सेक्टर में भारत में 7644 करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट का भी एलान किया था।

यमन: होटल पर रॉकेट अटैक में बाल-बाल बचे PM, 18 की मौत


अदन. यमन के अदन शहर में मंगलवार को एक होटल पर रॉकेट से अटैक हुआ। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल कस्र होटल पर हुए इस हमले में यमन के प्रधानमंत्री खालेद अल बहाह बाल-बाल बच गए। उन्हें हेलिकॉप्टर से सुरक्षित दूसरी जगह ले जाया गया। हमले के वक्त वह कैबिनेट मेंबर्स के साथ वहां ठहरे हुए थे। होटल पर दो रॉकेट दागे गए। इसमें 18 लोगों की मौत हो गई। सभी सिक्युरिटी गार्ड्स बताए जा रहे हैं। बता दें कि यमन में शिया हाउती विद्रोहियों और सऊदी अरब की अगुवाई वाली अलायंस आर्मी के बीच जंग चल रही है। विद्रोहियों को ईरान का सपोर्ट हासिल है।
पीएम थे निशाने पर?
अल कस्र होटल में खालेद 16 सितंबर से ही कई कैबिनेट मेंबर्स के साथ ठहरे हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर होटल के एंट्रेंस पर रॉकेट दागे गए। मौके पर सिविल डिफेंस फोर्सेस के अलावा कई एंबुलेंस देखे गए। लोगों के मुताबिक, पहला रॉकेट होटल के मेन गेट पर दागा गया। वहीं, दूसरा उसके आसपास गिरा।
छह महीने से चल रहा ऑपरेशन
देश में सरकार की बहाली और विद्रोहियों के खात्मे के लिए 26 मार्च से ऑपरेशन चल रहा है। बता दें कि राष्ट्रपति हादी के नेतृत्व वाली गवर्नमेंट का समर्थन करने वाली इस अलायंस आर्मी में नौ खाड़ी देश शामिल हैं। यूनाइटेट नेशन्स के आकंड़ों के मुताबिक, यमन में विद्रोहियों के साथ जंग में अब तक 4,500 से भी ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। मरने वालों में 500 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं।

बिहार: अमित शाह के खिलाफ बेगूसराय और लालू के खिलाफ पटना में FIR

फाइल फोटो: अमित शाह के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह।
फाइल फोटो: अमित शाह के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह।
पटना. चुनाव प्रचार के दौरान अपशब्द बोलने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अमित शाह को नरभक्षी कहने को लेकर लालू यादव के खिलाफ पटना में सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एसएसपी विकास वैभव ने इसे कन्फर्म करते हुए बताया कि लालू यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 177(सी)2(बी), 177(एफ) तथा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, बेगूसराय में अमित शाह के खिलाफ लालू को चारा चोर कहने पर एफआईआर दर्ज की गई है। इलेक्शन कमिशन के अफसर आर. लक्ष्मणन ने अमित शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने को कन्फर्म किया है।
शाह ने कब दिया था बयान?
अमित शाह ने बेगूसराय के संघौल ओपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 30 सितम्बर को एक चुनावी सभा के दौरान लालू प्रसाद को ‘चारा चोर’ कह कर संबोधित किया था।
पांच साल तक सजा का है प्रावधान
आईपीसी की धारा 177(सी)2(बी) के मुताबिक किसी भी व्यक्ति पर ऐसी टिप्पणी करना, जिससे उसकी सोशल इमेज को ठेस पहुंचे। वहीं, धारा 177(एफ) के अनुसार चुनाव के दौरान टिप्पणी से प्रभाव डालने और 188 के तहत सरकारी दिशा-निर्देशों को धता बताने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारों के मुताबिक इन धाराओं के तहत दोष साबित होने पर पांच साल तक की सजा का प्रावधान है।
मुजफ्फरपुर और दरभंगा कोर्ट में लालू के खिलाफ शिकायत
हिन्दुओं के बीफ खाने वाले लालू के बयान के खिलाफ मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में शिकायत (परिवाद पत्र दायर) की गई है। इस मामले पर कोर्ट में 24 नवंबर को सुनवाई होनी है। मुजफ्फरपुर के रहने वाले रुपक कवि ने केस दर्ज कराया है। इससे पहले सोमवार को दरभंगा के बेनीपुर में वकील शंभु कुमार ठाकुर ने भी एसीजेएम कोर्ट में लालू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

दादरी मामले में उलेमाओं ने कहा-साध्वी प्राची, महेश शर्मा को मौत की सजा जायज

दारुल उलूम देवबंद की फाइल फोटो। इनसेट में मुफ्ती मोहम्मद आरिफ कासमी (बाएं) और मौलाना नदीमुल वाजिदी (दाएं)।
दारुल उलूम देवबंद की फाइल फोटो। इनसेट में मुफ्ती मोहम्मद आरिफ कासमी (बाएं) और मौलाना नदीमुल वाजिदी (दाएं)।
सहारनपुर. देवबंद के कई उलेमाओं ने कहा है कि साध्वी प्राची और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के साथ और बिसहड़ा में मारे गए अखलाक के हत्यारों को सजा-ए-मौत जायज है। उलेमा का कहना है कि साध्वी प्राची और महेश शर्मा नफरत का जहर घोलने का काम कर रहे हैं। इन उलेमाओं का ये भी कहना है कि दादरी में हुई अखलाक की हत्‍या हिंदू आतंकवादियों ने की है।
बता दें कि इससे पहले बिसहड़ा मामले को लेकर सपा नेता और देवबंद नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष माविया अली साध्वी प्राची की हत्या को जायज बता चुके हैं। इस्लामिक विद्वान मौलाना नदीमुल वाजिदी ने माविया के बयान को साध्वी प्राची के जहरीले बयान की प्रतिक्रिया बताया। उन्‍होंने कहा कि देवबंद पालिकाध्यक्ष का बयान उन नेताओं के मुंह पर तमाचा है, जो देश में हिंदू-मुस्लिमों को आपस में लड़ा रहे हैं।
गलत ताकतें कर रहीं देश को तोड़ने का काम
देवबंदी उलेमाओं ने कहा कि समाज और देश में नफरत का जहर घोलने वालों के लिए केवल मौत की सजा होनी चाहिए। वहीं, दारुल उलूम वक्फ के सीनियर उस्ताद मुफ्ती मोहम्मद आरिफ कासमी ने कहा कि पूरे देश और खासकर यूपी में हुकूमत के नरम रवैये का फायदा उठाकर गलत ताकतें देश को तोड़ने और कमजोर करने की साजिश रच रही हैं। साथ ही देश को तोड़ भी रही हैं।
साध्‍वी प्राची, संगीत सोम जैसे लोग खतरनाक
मुफ्ती मोहम्मद आरिफ कासमी ने कहा कि साध्वी प्राची, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज और बीजेपी विधायक संगीत सोम जैसे लोगों के नफरत भरे बयान देश के सेक्युलर लोगों, खासतौर पर अल्पसंख्यकों और मुसलमानों को बहुत कुछ सोचने को मजबूर करते हैं। ऐसे लोगों के लिए सजा-ए-मौत जायज है।
क्‍या है दारुल उलूम देवबंद?
दारुल उलूम देवबंद एक वर्ल्‍ड फेमस इस्‍लामिक संस्‍था है, जहां से देवबंदी इस्‍लामिक मूवमेंट की शुरुआत हुई। यह सहारनपुर के देवबंद इलाके में है। इसे कई प्रमुख इस्लामी विद्वानों (उलेमा) ने 1866 में स्थापित किया था। देवबंद कई मुद्दों पर फतवे जारी करने के लिए जाना जाता है।

महाराष्ट्र में बीफ से भरी वैन में लगाई आग, दादरी में नॉनवेज की बिक्री बंद

यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने अखलाक की फैमिली को लखनऊ बुलाकर मुलाकात की थी।
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने अखलाक की फैमिली को लखनऊ बुलाकर मुलाकात की थी।
मुंबई/दादरी. महाराष्ट्र में करीब 100 लोगों की भीड़ ने एक वैन में बीफ होने की अफवाह के बाद उसमें आग लगा दी। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने माना कि वैन में करीब 100 किलोग्राम बीफ था। बता दें कि महाराष्ट्र में बीफ पर पूरी तरह से बैन है।
घटना रविवार की है, लेकिन अब सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, जिस वैन में बीफ ले जाया जा रहा था, वह अहमदनगर से औरंगाबाद जा रही थी। इसे औरंगाबाद के करीब सावखेड़ा गांव में कुछ लोगों ने रोक लिया। इन लोगों की ड्राइवर से बहस भी हुई। इसके बाद वैन में आग लगा दी गई। वैन के ड्राइवर को कुछ नहीं हुआ है। बता दें कि बीफ को लेकर देश में आजकल माहौल गर्म है। यूपी के दादरी में 28 सितंबर को अखलाक नाम के शख्स की लोगों ने पीटकर हत्या कर दी थी। इससे पहले, गांव में अफवाह फैल गई थी कि उसका परिवार बीफ खाता है।
दादरी में नॉनवेज की दुकानें बंद
अखलाक की हत्या के बाद से दादरी और आसपास के इलाकों में मीट की दुकानें और नॉनवेज परोसने वाले कई होटल बंद हैं। खास बात यह है कि एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से दुकानें बंद रखने के ऑर्डर नहीं दिए गए हैं। यहां तक कि कुछ होटलों के मेन्यू से भी मीट आइटम्स हटा दिए गए हैं।
यूपी सरकार ने केंद्र को भेजी रिपोर्ट
यूपी सरकार ने दादरी मामले में केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में घटना का जिक्र करते हुए बीफ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया। इसकी जगह प्रतिबंधित पशु का मीट लिखा गया है। यूपी सरकार ने दादरी का दौरा करने वाले नेताओं का ब्योरा भी केंद्र सरकार को दिया है।
राज्य सरकार कर रही है जांच
यूपी सरकार का अभी भी यही कहना है कि मामले की जांच चल रही है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और रिपोर्ट भेजी जाएगी। बता दें कि बीते दिनों दादरी में गोमांस खाने की अफवाह के चलते एक मुस्लिम की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इसके बाद से यह मामला चर्चा में बना हुआ है।
जेटली का बयान
दादरी मामले पर फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने सोमवार को अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में बयान दिया। एक लेक्चर के दौरान दादरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा, "इस तरह की घटनाएं देश की इमेज खराब करती हैं। हमें इस तरह के मामलों के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है। देश को ऐसी घटनाओं से आगे निकलना चाहिए।"
10 अक्टूबर कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस 10 अक्टूबर को इस घटना के विरोध में दादरी में एक दिन का सद्भावना उपवास रखने जा रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी, मधुसूदन मिस्त्री, निर्मल खत्री और राजबब्बर जैसे नेता दादरी जा सकते हैं।

,,हम है किंग ,,के प्रोड्यूसर सय्यद मुसर्रत अपने एक दिवसीय दौरे कोटा पहुंचे

बच्चो के स्वाभिमान ,,बहादुरी ,,और बुद्धिमती पर बनाई गई हिंदी बॉलीवुड फिल्म ,,,हम है किंग ,,के प्रोड्यूसर सय्यद मुसर्रत अपने एक दिवसीय दौरे कोटा पहुंचे ,,सय्यद मुसर्रत ने बताया के बच्चो के स्वाभिमान ,,अभिमान पर बनायी गई फिल्म स्कूल के बालयकाल जीवन से संबंधित है और इसमें खुद उन्होंने स्कूल टीचर का रोल किया है ,,,,,,,,,,उन्होंने बताया के यह फिल्म नवंबर माह में पुरे हिंदुस्तान में एक साथ रिलीज़ हो रही है ,,,,,,,,,,,,,,,,सय्यद मुसर्रत फिल्म इण्डट्रीज में मेकअप में भी रहे है जिन्होंने पहले ऋषिकपूर ,,नीतू सिंह ,,रेखा ,विजय घाटगे सहित कई अभिनेताओं का व्यक्तिगत मेकअप आर्टिस्ट का काम देखा है ,,फिल्म कभी कभी में नीतू सिंह को बम विस्फोट में जला हुआ बताना बहुत मुश्किल काम था जो इन्होेंने बखूबी निभाया और पुरस्कार प्राप्त किया ,,,इन्होने जानी दुश्मन के भूत के रूप में भी संजीव कुमार ,,,राज मुराद का चॅलेंजिंग मेकअप का काम किया था ,,,वर्तमान में सय्यद मुसर्रत कई फिल्म निर्मित कर चुके है ,,इनके दो पुत्र सय्यद मुजाफ्फर और सय्यद रिज़वान बहतरीन पार्श्व गायक है और एक्टर भी है ,,,,,,,फिल्म प्यार की मिसकॉल में ,,मिसकॉल गीत इन्होने ही गाया है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

क़ुरआन का सन्देश

  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...