आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 अक्तूबर 2015

गलती से PAK पहुंची गीता लौटेगी भारत, सुषमा बोलीं- DNA के बाद फैमिली को सौंपेंगे

गीता और पाकिस्तान में ईदी फाउंडेशन चलाने वाले फैसल एदी।
गीता और पाकिस्तान में ईदी फाउंडेशन चलाने वाले फैसल एदी।
कराची. बॉर्डर क्रॉस कर गलती से पाकिस्तान गई बोलने और सुनने में लाचार भारतीय लड़की गीता ने अपनी फैमिली की पहचान कर ली है। उसकी फैमिली बिहार की रहने वाली है। इस बीच, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गीता को भारत लाए जाने की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा,''गीता को जल्द ही भारत लाया जाएगा। हमने उसकी फैमिली की पहचान कर ली है। डीएनए टेस्ट होने के बाद गीता को फैमिली को सौंपा जाएगा।'' जानकारी के मुताबिक गीता ने अपने पिता, सौतेली मां और भाई-बहनों को पहचान लिया है। इस्लामाबाद स्थित इंडियन हाई कमीशन ने कराची में एक फाउंडेशन के पास रह रही गीता की फोटो भेजी थी।
कौन है गीता ?
> गीता 14 साल से पाकिस्तान में है। गलती से सीमा पार करने के बाद उसे पाकिस्तान के पंजाब में रेंजर्स ने पकड़ा था।
> रेंजर्स 14 साल पहले उसे लाहौर के ईदी फाउंडेशन में ले गए थे। बाद में कराची में इसी संगठन के एक शेल्टर होम में उसे भेज दिया गया।
> कराची में ‘मदर ऑफ पाकिस्तान' के नाम से मशहूर बिलकिस ईदी ने इस लड़की का नाम गीता रखा।
> फाउंडेशन के फैसल ईदी ने कहा था, ‘‘सालों से हम उसके परिवार या उसके शहर के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वह लौट सके।''
कैसे सामने आया गीता का मामला?
> भारत में गीता के वकील मोमिन मलिक ने dainikbhaskar.com को बताया- 18 फरवरी, 2007 को पानीपत में समझौता ब्लास्ट हुए था। जो लोग उसमें मरे थे, उनके मुआवजे का केस लड़ा था। पाकिस्तान के ऐसे कई लोग थे जो इस हादसे का शिकार हुए थे। इसलिए मुझे पाकिस्तान जाना पड़ता था। मेरे पास 2009 से मल्टीपल वीजा है। इसी दौरान मुझे गीता के बारे में पता चला।
> वकील ने कहा- पाकिस्तान के सोशल एक्टिविस्ट अंसार बर्नी ने बताया कि एक भारतीय बच्ची यहां के एक फाउंडेशन में है, जो बोल नहीं सकती। इसके बाद 22 अक्टूबर, 2012 को अंसार बर्नी के भारत आने पर हमने ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उसी दिन गीता का मामला पहली बार उठा था। इस दौरान पंजाब के सोशल एक्टिविस्ट एचएस पवार भी मौजूद थे।
> मलिक ने कहा- फिर हमने हमने एलान किया था कि जो आदमी भी गीता के बारे में बताएगा उसे एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके बाद मैंने पाकिस्तान हाईकमीशन को गीता को लेकर लेटर भेजा था।
> 7 जनवरी, 2015 को हाईकमीशन से मिला और सोशल साइट पर गीता की स्टोरी डाल दी। फिल्म 'बजरंगी भाईजान' रिलीज होने के बाद 5 परिवारों ने संपर्क किया।
अब तक क्या हुआ?
> गीता के पाकिस्तान में होने की खबर उस वक्त आई थी, जब इस साल जुलाई में बॉलीवुड फिल्म 'बजरंगी भाईजान' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक्टर सलमान खान एक ऐसी ही बच्ची को पाकिस्तान छोड़ कर आते हैं। मीडिया में इस बात को लेकर चर्चा चली थी कि क्या गीता को भी बजरंगी भाईजान मिलेगा? (
> मीडिया में गीता की खबर आने के बाद भारत सरकार ने इसका नोटिस लिया था। विदेश मंत्रालय के आदेश पर इस्लामाबाद में इंडियन हाई कमीशन के अफसर गीता से मिलने कराची गए थे।
> विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पर्सनल लेवल पर यह मामला अपने हाथ में लिया था। उन्होंने गीता की वापसी कराने को लेकर कई ट्वीट किए थे। @AnsarBurney ने ट्वीट किया था, ‘‘@SushmaSwaraj भारत से पाकिस्तान में आई एक भारतीय लड़की की फैमिली को खोजने में मदद करें।'' इसी ट्वीट के जवाब में सुषमा ने कहा था- ‘‘@AnsarBurney मैंने पाकिस्तान में इंडियन हाई कमिश्नर डॉ. टीसीए राघवन से बात की है। उन्हें कराची जाने के लिए कहा है, जहां वे उस लड़की से मिलेंगे।''

> 'बजरंगी भाईजान' के एक्टर सलमान खान ने भी गीता को भारत लाने की बात की थी। हालांकि, उन्होंने कहा कि हम गीता को तभी भारत लाएं, जब उसे यहां बेहतर जिंदगी दे पाएं।

अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुर्शीद अहमद का अढ़सठवां जन्म दिन आज पुरे देश में उनके चहेतो ने धूमधाम से मनाया

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुर्शीद अहमद का अढ़सठवां जन्म दिन आज पुरे देश में उनके चहेतो ने धूमधाम से मनाया ,, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस में कोटा संभाग के चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला के नेतृत्व में आज खुर्शीद अहमद के जन्म दिन पर अस्पताल में फल वितरण किये जबकि कई मरीज़ों को मुफ्त दवाये दिलवाई ,,,कोटा संभाग सचिव तबरेज़ पठान ,,सोशल मिडिया प्रभारी रशीद क़ादरी ,,सुल्तानपुर के पूर्व उप प्रधान रईस खान ,,अरब अली अफगान ,,व्रिजीलियस हैरी ,,सरदार तेरेन्द्र पाल सिंह,,बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष कैलाश बंजारा सहित अल्पसंख्यक विभाग के कई कार्यकर्ताओं ने आज खुर्शीद अहमद के जन्म दिन पर अस्पतालों में फल वितरित किये ,,,,,,
एडवोकेट खुर्शीद अहमद सय्यद चेयरमेन आल इण्डिया कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग देश भर में कंग्रेस के प्रचार प्रसार के साथ अल्पसंख्यकों के हक़ों के प्रति उन्हें जागरूक कर उनका हक़ दिलाने के प्रयासों में जुटे है ,,खुर्शीद कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय में बैठ कर देश भर के अल्सपंख्य्कों की समस्याएं सुनते है ,,उनके निस्तारण का प्रयास करते है जबकि अपनी वकालत के व्यवसाय के साथ कांग्रेस ज़िंदाबाद कैसे रहे इसकी भी पुरज़ोर जनता की अदालत में पैरवी करते है ,,,,एडवोकेट खुर्शीद अहमद सय्यद पन्द्राह अक्टूबर उन्नीस सो अड़तालीस को गुजरात में जन्मे इन्होने अहमदाबाद को अपनी कर्म भूमि बनाया और वकालत की पढ़ाई के बाद गुजरात में ही खुर्शीद ने समाज सेवा कार्यों के साथ वकालत शुरू की ,,,खुर्शीद वकालत के व्यवसाय में लोगों के मामले आपसी समझाइश निपटाने के प्रयासों में जुटे रहते ,,,लोगों के हक़ के लिए खुद का वक़्त और रुपया लगाकर संघर्ष करते ,,,,,खुर्शीद अहमद को इनके सेवा कार्यों को देखते हुए जनता ने वर्ष उन्नीस सो सत्यासी में एक मुश्त वोट देकर अहमदाबाद में म्युनिस्पल कोंसलर नियुक्त किया ,अपने वार्ड सहित पुरे अहमदाबाद के विकास और सौंदर्यकरण के लिए खुर्शीद ने खुला संघर्ष किया ,,,खुर्शीद अहमद अपने वकालत के फन में माहिर होने से गुजरात में कांग्रेस के क़ानूनी सलाहकार थे वोह चुनाव के आवेदन के साथ चुनावी पेचीदगियों में माहिर होने से कांग्रेस के संकट मोचक के रूप में पहचान बना चुके थे इसलिए कांग्रेस ने उन्हें गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश महासचिव की ज़िम्मेदारी सौंपी ,,कई ज़िलों के प्रभारी की हैसियत से विकट परिस्थितयों में भी कांग्रेस को मज़बूती देने के लिए खुर्शीद साहब ने संघर्ष किया और कांग्रेस को ज़िंदाबाद कर दिखाया ,,खुर्शीद तेज़ तर्रार एडवोकेट के अलावा मुखर वक्ता है ,,वोह आम लोगों की समस्याओं को उठाने में माहिर है खासकर गरीब ,,,दलित ,शोषित ,,उत्पीड़ित के मामलों को वोह इस तरह से उठाते है के हुकूमत को उनके हक़ उन्हें देना ही पढ़ते है ,,,उनके हुनर ,,उनकी क़ाबलियत ,,,कांग्रेस संगठन के प्रति उनका समर्पण ,,,,,,जनता में उनकी लोकप्रियता देखकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी में अल्पसंख्यक विभाग के चेयरपर्सन की ज़िम्मेदारी सौंपी और ,,एडवोकेट खुर्शीद अहमद सय्यद ने इनकी नियुक्ति के बाद देश भर में दौरे किये विकट परिस्थितियों में भी उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में माहोल बनाया ,,खुर्शीद ने देश भर में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की एक मज़बूत टीम खडी की जो अभी कांग्रेस मूल संगठन की रीढ़ की हड्डी बनी हुई है ,,,,,खुर्शीद नियमित दिल्ली स्थित आल इण्डिया कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में बैठते है देश भर से आये लोगों से मुलाक़ात करते है ,,उनकी समस्याएं ,,सुझाव सुनते है ,,उन्हें समस्या से कैसे नजात मिले इसके प्रयास करते है ,,,,,,,,,,,,,,,,,खुर्शीद ने अल्सपंख्य्कों को हक़ दिलाने के लिए पन्द्राह सूत्रीय कार्यक्रम के मॉनिटरिंग के नाम पर कई घोटाले पकड़े ,,,,सरकार की ज़्यादती के खिलाफ आवाज़ उठाई और पन्द्राह सूत्रीय कार्यक्रम का अधिकतम लाभ आम अल्सपंख्य्कों तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी खुर्शीद सय्यद ने बखूबी निभाई है ,,,,,,,,,,अख़्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

"आज उन्होनें मुझे शादी के लिए प्रपोज कियाl

बॉस ने एक चुलबुली, निहायत ही खूबसूरत
सेक्रेटरी को काम पर रखा l
लेकिन 10 दिन बाद ही 27वें माले से कूद कर
बॉस ने आत्महत्या कर ली l
इंस्पेक्टर :-
"कमरे में उस वक़्त कौन मौज़ूद था ?
सेक्रेटरी:-
"जी,...मैं थी l
इंस्पेक्टर :-
"आख़िर हुआ क्या?
उसने ख़ुदकुशी क्यूँ
की?
सेक्रेटरी:-
"वह बहुत अच्छे इंसान थे l एक दिन
उन्होंने मुझे 2 लाख रुपये का ड्रेस
उपहार में दिया l...
फिर एक दिन उन्होंने मुझे
15 लाख की कीमत वाला हीरों का हार
खरीद कर दिया l.. परसों ही वह मेरे लिए 5
लाख की हीरे की अंगूठी ले कर आए थे l...यह
रही मेरी उंगली में l
इंस्पेक्टर :-
"फिर l
सेक्रेटरी:-
"आज उन्होनें मुझे शादी के लिए प्रपोज कियाl
इंस्पेक्टर :-
"तो ?
सेक्रेटरी:-
"तभी मेरे पापा का फोन आया, मैंने कहा :- आप यहाँ होते तो देखते मेरे बाॅस मुझे कितना प्यार करते हैं, आप तो हमेशा बस यही कहते हो, पप्पू बेटा लड़की बनकर मत घूमा कर।
शिक्षा :- Market में पैसा लगाने से पहले Product की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।

भारत की जनता यह सर्कस देख रही है ।

26 मई 2014 को जब मोदी ने शपथ ली थी
प्लेटफार्म टिकट 3 रूपए था और आज 10 रूपए है और व्यवस्था जस की तस।
98 रूपये मे नेट वाऊचर अनलिमिटेड आता थी 2G idea का आज अनलिमिटेड 2G 250 रूपये का आता है
एक डॉलर 58 रुपये के बराबर था आज 66 रुपये के बराबर है।
काल रेट 30 पैसे मिनिट था आज 1 रूपये मिनिट है
तब कच्चा तेल 105.71 डॉलर प्रति बैरल था
और पेट्रोल 71.41 रु लीटर था !
पेट्रोल पर वैट 21% था आज 31% है
आज कच्चा तेल 40 डॉलर प्रति बैरल है
और पैट्रोल 68.50 रु लीटर है |
और दाल तुवर की 70 रूपये थी
आज 130 रूपये है।
प्याज 15 रुपये प्रति kg था
आज 80 रुपये प्रति kg है।
सर्विस टैक्स 12.36% था
आज 14% है
एक्साईज डयूटी 10% थी
आज 12.36% है
और सभी उद्योगपति दोस्त अपनी बैलेंस शीट चैक कर ले, साथ ही चार्टड अकाउटेंट साहब अपने ग्राहको और ग्राहक स्वयं कीं बैलैंस शीट जेब देख ले सारा माजरा समझ आ जाएगा |
अच्छे दिन ?
आज"मोदी" सरकार का "461" वां दिन है।
👹 ये वो सरकार है जो आपसे 100 करोड़ रुपये की गैस सब्सिडी ख़त्म करवाने के लिए...
250 करोड़ के विज्ञापन दे चुकी है।
👹 स्वच्छता अभियान का विज्ञापन बजट भी 250 करोड़ था लेकिन दिल्ली के सफाई कर्मियों की सालाना तनख़्वाह के लिए ज़रूरी 35 करोड़ इनके पास नहीं हैं।
👹 "किसान टीवी" पर सालाना सौ करोड़ का ख़र्च दे सकते हैं क्योंकि इस चैनल के सलाहकार समेत आधे कर्मचारी आर एस एस के किसी न किसी अनुशांगिक
संगठन से हैं...
मगर किसानों की खाद सब्सिडी छीन ली।
👹 इनके पास "योगा डे" के लिए 500 करोड़ हैं, रामदेव के पतंजलि को हरियाणा के स्कूलों में
योग सिखाने के लिए सालाना 700 करोड़ हैं...
मगर इन्होंने प्राथमिक शिक्षा के बजट में 20% कटौती की क्योंकि स्कूलों के लिए इनके पास पैसे नहीं
हैं।
👹 इस सरकार के पास कार्पोरेट को 64 हज़ार करोड हैं टैक्स छूट देने के लिए,
मगर आत्महत्या कर रहे किसानों का क़र्ज़ चुकाने को 15000 करोड़ नहीं हैं।
👹 स्किल इन्डिया के लिए 200 करोड़ का विज्ञापन बजट है,
मगर युवाओं की छात्रवृत्ती में 500 करोड़ की कटौती करती है।
ये वो सरकार है जो विदेशियों को 17-26 रुपये प्रति kg प्याज बेचकर 45 रुपये प्रति kg वापिस खरीदेगी। जो ट्रांसपोर्ट etc खर्चा जोड़कर 50 रुपये प्रति kg वापिस मिलेगा।
यही वो सरकार है जिसने विपक्ष और किसानों के दबाव में आकर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर घुटने टेके। चौतरफा विरोध से घिरी। काला कानून वापिस लेने का निर्णय लिया।
आख़िरकार किसानों की जीत हुई। मोदी और उनके आकाओं की हार।
👹 सरकार घाटे में है। ओएनजीसी बेचने की तैयारी है। रेलवे की ज़मीनें बेचने का टेंडर पास कर दिया है।
मगर अडानी के लिए
22000 करोड़ देने को हैं।
भारत की जनता यह सर्कस देख रही है ।

क़ुरआन का सन्देश

  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...