आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 अक्तूबर 2015

,मेरा सीना छप्पन इंच का हो गया है क्योंकि,,,,,,,,,,,,,,,

देश  के विख्यात साहित्यकारों द्वारा उन्हें मिले  पुरस्कार  वापस लौटाकर सरकार को वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति जाग्रत करने  ,,,वाक् एव अभिवक्ति की स्वतंत्रता को राष्ट्रनिर्माण की सोच के तहत इस्तेमाल की आज़ादी देने को लेकर जो अभियान चलाया गया था उसे कल मेरे हाड़ोती के लालों का बयांन पढ़कर धक्का सा लगा था ,,लेकिन आज में गौरवान्वित हूँ ,,,मेरा सीना छप्पन इंच का हो गया है क्योंकि मेरे भ्राता प्रसिद्ध साहित्यकार अम्बिकादत्त चतुर्वेदी ने एक चिंतन ,,मनन के बाद अपने विचारो को दृढ़ रखते हुए देश के साहित्यकारों की मुहीम की मदद का हिस्सा बनते हुए अपना पुरस्कार और एक लाख रुपए नक़द राशि भी लौटाने की घोषणा कर दी ,,,दोस्तों साहित्यकारों को समझना आम आदमी के बस की बात नहीं है ,,पत्रकार और साहित्यकार दोनों में ज़मीन आसमान का फ़र्क़ होता है ,, पत्रकार अव्वल तो किसी चैनल ,,किसी अख़बार में काम करता है जो मालिको की सोच से बंधा होता है और जो कुछ रजतशर्मा की तरह से होते है उनकी कहानिया तो आपको पता ही है ,,सोशल मिडिया एक्टिविस्ट पर भी ग्रूप बनाकर गुलामो या फिर  तनखय्यों का क़ब्ज़ा है ,,गुलाम सोच से आगे उनकी सोच है ही नहीं ,,कोई मोदी भक्त है ,,तो कोई मोदी के खिलाफ नफरत भड़काने वाला है ,,कोई आर एस एस भक्त है ,,हिंदूवादी है तो कोई मुस्लिम्वादि है ,,कुछ एक निरपेक्ष लेखक है जिन्हे यह तनखय्ये सोशल मिडिया एक्टिविस्ट ,,ग्रूप बनाकर नौकरी करने वाले एक्टिविस्ट ,,पार्टियो के गुलाम ,,,नौकरी करने वाले पत्रकार ,,,घेर कर झूंठा साबित करने में लगे रहते है ,,कोई ऐसे लोगों पर कालिख पोत देता है तो कोई ऐसे लोगों की हत्या कर देता है ,,कुल मिलाकर विपरीत हवा या फिर यूँ कहिये राष्ट्रिय सोच वाले हवा में बहने वाले लेखको का जीना दुश्वार है ऐसे लोग इन गुलाम मानसिकता वाले लोगों की निगाह में गद्दार हो गए है ,,,गुलाम मानसिकता वाले लोग ऐसे लोगों के खिलाफ माहोल तय्यार कर रहे है ,,,दूसरी तरफ साहित्यकार है जो अपनी मौलिक सोच रखता है ,,खुद लिखता है ,,,,,,समाज का चित्रण करता है ,,सच लिखता है उसे किसी की नौकरी नहीं करना ,,उसकी  लेखनी किसी की हाँ ना की मोहताज नहीं ,,बस इसीलिए भाई अम्बिकादत्त चतुर्वेदी ने कल कहा था के वाक् अभिव्यक्ति की  स्वतंत्रता तो सोशल मिडिया पर आज भी बरक़रार है ,,लेकिन एक चिंतन के बाद उन्होंने अपना यह फैसला बदला ,,विचार तो आज भी उनके वही है लेकिन ,,देश के साहित्कारों की इस लड़ाई में वोह भी शामिल हुए और हाड़ोती का सर गर्व से ऊँचा कर दिया ,,वोह अपने पुरस्कार में मिले एक लाख  रूपये ज़रिये चेक लोटा देंगे ,,,उन्होंने लिखा है ,,,,,,,,,,,,,मैं आत्मग्लानि से भर गया हूं ।
मेरे लिए अब यह संभव नहीं है कि मैं अपने लेखक समाज से विलग होकर रह सकूं ।
मेरे लिए अपने रचनाकार साथियों के संघर्ष के समय उनसे अलग खड़ा होने के क्षोभ को जीवन में कभी भी विस्मृत कर पाना संभव नहीं होगा ।
मेरे जीवन में अपनी रचनाकार बिरादरी की स्वस्ति से अधिक मूल्यवान कुछ भी नहीं है ।
मैं अपनी स्वयं की आश्वस्ति के लिए इससे बेहतर कोई दूसरा विकल्प नहीं पाता कि मैं मुझे सन्. 2013 में मिला केन्द्रीय साहित्य अकादमी का पुरस्कार प्राप्त राशि सहित लौटाने की घोषणा करता हूं ।
अम्बिकादत्त ।,,,अम्बिकादत्त चतुर्वेदी की यह संवेदनाये एक तस्वीर बताने के लिए काफी है ,,राजस्थान की छोटी काशी कही जाने वाली बूंदी नगरी में जन्मे कोटा चंबल तट पर पले बढे इस हाड़ोती के लाल पर मुझे गर्व है ,,,,,,,,,,,,,,,,अम्बिकादत्त चतुर्वेदी जिन्होंने ,,,,,, सभी प्रशासनिक सभी व्यस्तताओं के बावजूद ,,,,पांच महत्वपूर्ण साह्तियिक पुस्तको का लेखन और प्रकाशन किया ,,,दुनिया के ज्ज्बात अपनी लेखनी से उकेर कर पुस्तकों और रचनाओं में समेटने वाले यह शख्स ,,,राजस्थान प्रशासनिक सेवा में वरिष्ठ पद पर है यह अपनी साहितियिक प्रतिभा के कारण ,,,मीरा साहित्य पुरस्कार और साहित्य पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है ....आप अम्बिका दत्त जी वेसे तो कोटा में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में निष्पक्ष निर्भीक होकर अपने प्रशासनिक कार्यों को जनहित में विधि अनुसार अंजाम दे रहे है,,, इनकी कार्यकुशलता और सेवाभावी कर्तव्यनिष्ठ सरकारी अधिकारी के रूप में निष्पक्ष और ईमानदार सेवा से कोटा ही नहीं हाडोती ही नहीं पूरा राजस्थान अभिभूत है . अम्बिका दत्त जी छात्र जीवन से ही साहित्य से जुड़े रहे है और प्रशासनिक सेवा में कार्यरत व्यस्तताओं के बाद भी ,,,,भाई अम्बिका दत्त चतुर्वेदी ने अपनी कलम की ताकत .विचारों का जोहर और अल्फाजों की आदाकारी से जो साहित्य रस पैदा किया है ,,,उससे सभी को तृप्त कर दिया है ..,,,गागर में सागर भर देने वाले विचार ..मन को तृप्त कर ,,विचलित दिमाग को शांत कर देने वाले अलफ़ाज़ और समाज को नई दिशा नई सीख देने वाली सोच,,, इनके साहित्य में कूट कूट कर भरी है ,,आप की अभी तक हजारों रचनाये और पांच किताबे प्रकाशित हो चुकी है ,,,आप की जीवन शेली ,,,यानि उठने बेठने ,,,चलने फिरने और बोलने से लेकर प्रत्येक कार्यशेली में साहित्य का सृजन नज़र आता है आप अम्बिका दत्त जेसा नाम वेसा काम ,,आपने पारिवारिक और राजकीय कर्तव्यों के निर्वहन के साथ साथ साहित्य क्षेत्र में अपनी रचनाओं का परचम बुलंद कर देने वाले भाई अम्बिका दत्त चतुर्वेदी को सलाम ... आपका मक़सद है हिंदी राष्ट्रीय भाषा को पुनर्जीवन देना ,,क्षेत्रीय भाषाओं खासकर राजस्थानी हाड़ोती को नई पहचान देना क्योंकि भाषा और संस्कृति का सामजस्य ही एक ऐसा योग है जो संस्कार देता है ,,,,,अभी अम्बिकादत्त चतुर्वेदी की एक नई किताब का प्रकाशन चल रहा है जो जल्द ही साहित्य की गहराई और सच्चाई को लेकर आपके सामने होगी ,,अम्बिका दत्त सर को उनके लिखने की कलाकारी को लेकर   और एक जीवंत सोच ,,,गुलामी से मुक्ति  मुक्ती वाली आज़ादी की सोच और साहसिक क़दम के लिए ,,,मुबारकबाद बधाई ,,...अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

यह मूंग और मसूर की दाल ,,,,,,,,, भक्त जनो नाराज़ मत होना प्लीज़

यह मूंग और मसूर की दाल ,,,,,,,,, भक्त जनो नाराज़ मत होना प्लीज़ महंगाई के इस दौर में ,,,में आपकी सरकार पर ताना नहीं मार रहा हूँ ,,,यह हमारा आंतरिक मामला है ,,लेकिन भक्तजनो ,,,यह मूंग और मसूर की दाल ,,एक कहावत के एक मच्छर सर उठाने लगा है मुझे छप्पन इंच के सीने वाले के भक्तो से कहना पढ़ रही है ,,हम छप्पन इंच के सीने वाले के भक्त ,,अंध भक्त बन कर रह गए है तो कुछ मुखालिफ लोग छप्पन इंच सीने वाले के खिलाफ बोलकर लिखकर खुश होते रहे है ,,क्या यही हमारी ज़िम्मेदारी है ,,एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप ,,,एक दुसरे से नफरत ,,एक दूसरे से दुश्मनी ,,,एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन ,,,यह सब क्या है ,,कोनसा तमाशा है ,,,अरे न समझोगे तो मिट जाओगे ,,,ऐ हिंदुस्तान वालो ,,तुम्हारा निशाँ भी ना होगा दास्तानों में ,,,खुदा का शुक्र है यह शेर ,,हमारे देशवासियो की क़ुरबानी के कारण झूंठा साबित हो रहा है ,,लेकिन एक तरफ वोह ना समझो की भीड़ है जो जाति ,,समाज ,,आरक्षण ,,गांय ,,सूअर ,,भेड़ ,,बकरी ,,बकरा ,,, लव जेहाद ,,घरवापसी ,,जैसे मुद्दो पर शायर के इस शेर को सही साबित करवाने की कोशिशो में जुटे है और दूसरी तरफ मेरे और आपकी तरह लोग भी है ,,जो हर हाल में इस शेर के बोल को झुठला कर मेरे देश को अखडं ,, मेरे देश को महान बना रहे है ,,,दोस्तों समझ जाओ ,,,यह मूंग और मसूर की दाल ,,पाकिस्तान की आवाज़ सुनी ,,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ,,नापाक देश के बदमाश प्रधानमंत्री के सचिव एजाज़ चौधरी वाशिंगटन में जाकर भारत को धमकाते है ,,हमने भारत से निपटने के लिए छोटे एटमी हथियार बना लिए है ,,,इनकी हिम्मत हो सकती है ,,यह मूंग और मसूर की दाल ,,सर उठा सकती है ,,क्योंकि आज हमारी नफरत एक दूसरे के खिलाफ हमारी कमज़ोरी बन चुकी है और दुश्मन देश यही तो चाहता है ,,यह नफरत फैलाने वाले लोग इस देश से रुपया लेते है ,,मदद लेते है ,,अमीर बनते है ,,सुविधाये लेते है ,,और देश में राष्ट्रनिर्माण रुकवाकर ,,राष्ट्रिय सुरक्षा के खिलाफ गृह युद्ध के हालात बनाकर देश के लोगों को उलझाते है ,,,यह मुट्ठी भर विदेशी दलाल जो जानवरो के नाम पर तो कभी इंसानो के नाम पर तो कभी भाषा के नाम पर तो कभी आदमी औरत लड़की लड़के के नाम पर प्यार मोहब्बत के नाम पर नफरत का माहोल बनाते है यह लोग नहीं जानते पाकिस्तान के एजेंट बनकर इनकी नापाक हरकते ,,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ के साथ इनकी बदमाशी हरकते ,,भारत का बाल भी बांका नहीं कर सकते ,,हमारा देश एक है , ,मज़बुत है ,,हम हिन्दू मुस्लिम है लेकिन अपने अपने धर्म के लिए हमारे देश भारत की रक्षा के लिए हम जांबाज़ सिपाही है ,,,,मर्दे मुजाहिद है ,,सभी लोग छप्पन इंच के सीने वाले है ,,इसलिए अंध भक्त जनो तुम्हारी हरकतों से आज भारत में विभाजन ,,गृहयुद्ध के नाम पर बदनामी हो रही है और हालत देख लोग एक गंदी सोच वाला मुठी जैसा मुल्क हमारे खिलाफ धमकिया दे रहा है ,,,,वोह ऐसा कर सकता है क्योंकि हम उसे ऐसा करने के लिए मौक़ा दे रहे है ,,हमारा चौकीदार जिसके हाथ में परमाणु बम का रिमोट है वोह इस मुल्क को अभी भी विश्व के नक़्शे से नहीं हठा पा रहा है ,,,कोई बात नहीं हमारे चौकीदार की तो अंतर्राष्ट्रीय गुलामी की मजबूरी हो सकती है लेकिन दोस्तों हम तो आज़ाद है ,,हम आपस में की उन लड़े ,,क्यों झगड़े ,,क्यों इस नापाक देश को हमारे ऊपर हावी होने दे ,,क्यों नहीं हम मिलकर आपस में लड़ने में जो ताक़त खत्म करते है उस ताक़त को हमारे चौकीदार को यह समझाने में लगाये के ,,,परमाणु बम का जो रिमोट तुम्हारे पास है ,,हमारे देश के गरीबों का गला काट कर जो महंगे हेलीकॉप्टर ,,महंगे हथियार तुमने खरीदे है ,,फौज है सब कुछ है उसका इस्तेमाल करे ,,एक बार आरपार हो जाए इस मूंग और मसूर की दाल को पता लग जाए ,,इसका नामो निशाँ भारत के नक़्शे से मिट जाए ,,क्या हम ऐसा कर सकेंगे ,,या फिर यूँ ही अपनों को धमका कर ,,अपनों को मारकर महान बनने की कवायद में लगकर इस देश की जड़ों को खोखला करते रहेंगे ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अवार्ड वापस करने की मुहिम को,,,,,,,,,

अवार्ड वापस करने की मुहिम को कितनी आसानी से हिन्दू मुस्लिम ख़ेमे में बॉंट दिया गया !!
नहीं ये लड़ाई सिर्फ किसी अख़लाक़ या सिर्फ दादरी तक सीमित नहीं है.....!!
ये जंग तो
क़लमकारों का सर क़लम करने की कोशिशों के ख़िलाफ़ है !!
और हॉं मुसलमानों........!!
आप भी इस मुग़ालते में मत रहिये की आपकी लडाई सिर्फ मुसलमान लड रहे हैं.......?
सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर रात के ढाई बजे जो लोग इंसाफ़ बचाने की आख़िरी उम्मीद में खडे थे, उसमें से एक भी मुसलमान नहीं था !!
गुजरात की लडाई को सुप्रीम कोर्ट तक ले जानी 'तीस्ता सीतलवाड' भी मुसलमान नहीं हैं !
'स्व. हेमन्त करकरे' साहब भी मुसलमान नहीं थे !
13 दिसम्बर का सच और कश्मीर का दर्द दुनिया के कैनवास पर रखने वाली 'अरुंधती रॉय' भी मुसलमान नहीं हैं !
सच के लिये गुजरात की क़ातिल हुक़ूमत की नौकरी को ठोकर मारने वाले 'संजीव भट्ट' भी मुसलमान नहीं हैं !
अवार्ड वापस करने वाले 42 साहित्यकारों में 38 से ज़्यादा साहित्यकार हिन्दू और सिख भाई हैं !!
आपकी जंग लडने वाले इन चेहरों को पहचानिये !!
मुहब्बत ज़िन्दाबाद....

लोगों को ज़िंदा जलाने वालो के खिलाफ सभी लोग

लोगों को ज़िंदा जलाने वालो के खिलाफ सभी लोग ,,सियासत में घड़ियाली आंसू बहाने वाले लोग अगर एक जुट होकर गोधरा की ट्रेन जलाने और फिर गुजरात की बस्तियां की बस्तियां उनमे रहवासियो के साथ ज़िंदा जलाने के मामले में एक साथ उठ खड़े हुए होते तो आज देश की तस्वीर अलग होती ,,देश की हुकूमत दागदार नहीं होकर निष्पक्ष होती और फिर किसी की किसी को ज़िंदा जलाने की हिम्मत तो क्या एक थप्पड़ मारने की भी हिम्मत नहीं होती ,,दोषी कौन ,,में ,,आप ,,हम ,,सियासत ,,कुर्सी की दौड़ ,,मोत पर सियासत करने वाले लोग सिर्फ ,,, आखिर कब तक ,,आई एस आई ,,,और आतंकवादी संगठनो की हम आलोचना करते है ,,लेकिन हम किन आतंकवादियों को पाल रहे है ,,,पनाह दे रहे है यह हम राष्ट्रीय सोच से अगर समझेंगे तो हमे खुद पर शर्म आने लगेगी ,,,,,,,,,,,,,,,,दोस्तों उठो कुछ ऐसा करो के अब हिन्दुस्तान की किसी गली ,,किसी गाँव में कोई नंगा ना क्या जाए ,,कोई ज़िंदा न जलाया जाए ,,किस निहत्थे को घेर कर ना मारा जाये ,,हमारे देश में क़ानून है ,,यहां राक्षसों को मृत्यु दंड भी मिलता है हमने देख लिया समझ लिया ,,फिर हम एक अभियान चलाये नयी सोच ,,नयी पहल का ,,,अख्तर

पाकीज़गी आधा ईमान ,,इस्लाम का सिद्धांत ,,,महात्मा गांधी की प्रमुख विचारधारा ,,देश को स्वच्छ करने का अभियान

पाकीज़गी आधा ईमान ,,इस्लाम का सिद्धांत ,,,महात्मा गांधी की प्रमुख विचारधारा ,,देश को स्वच्छ करने का अभियान ,,,खुद अपनी सफाई करो ,,देश में साफ़ सफाई की प्रेरणा पैदा करो ,,देश को खुले में शौच से मुक्त करो ,,,सफाई होगी तो महामारी सहित कई बीमारियो से मुक्ति मिलेगी ,,इसी प्रेरणा को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेश के साथ ,,,हिंदी पाक्षिक टू डे आई ,,,का सफल प्रकाशन इस संदेश को देने में कामयाब हुआ है ,,,दो अक्टूबर गांधी जयंती पर प्रासंगिक इस प्रकाशन का विमोचन ,,राजस्थान पुलिस में गांधीवादी विचारक ,,,ईमानदार वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विशाल बंसल ने किया ,,,,,,,,,देश के युवाओ को समर्पित ,,हिंदी पाक्षिक टू डे आई ,,का सफल प्रकाशन प्रधानसम्पादक डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल की देखरेख में विशेष राष्ट्रिय प्रेरणा को लेकर किया गया ,,इस प्रकाशन का सम्पादन अख्तर खान अकेला ने किया जबकि प्रबंधन कार्य वरिष्ठ पत्रकार के डी अब्बासी ने किया ,,,,,,,डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल अपने आमुख में लिखते है के स्वछता ही महात्मागांधी को सच्ची श्रद्धांजलि है ,,,,,,,उप संपादक श्रीमती शिखा अग्रवाल ,, एडवोकेट महेश वर्मा ,पत्रकार शाकिर खान का इस प्रकाशन में महत्वपूर्ण सहयोग है ,,पुस्तक में स्वच्छता को लेकर शोधपूर्ण लेख प्रकाशित है ,,,,,, इस प्रकाशन का ,,,,प्रमुख नारा ,,पानी ,पेड़ ,,और शुद्ध हवा ,,,जीवन की अनमोल दवा ,,,है ,, डी ऍन प्रसाद का लेखक स्वछता और समाजशास्त्र ,राधेलाल बैरवा का लेख खुले में शौच से मुक्त तीसरा प्रदेश होगा राजस्थान ,,सात आदिवासी गांव हुए खुले में शौच से मुक्त ,,,,स्वच्छता और शाकाहार ,,,,सुदर्शन अय्यंगर का लेख गांधीजी और स्वछता ,,,सुभाष शर्मा का लेख गंगा स्वछता ,,आस्था ,,आजीविका ,, पारिस्थितिकी सवाल संबंधित है ,,,, प्रदूषण रोकने के बहुआयामी उपाय है ,, ,,खुले में शौच से मुक्त गर्वीला गाँव पावड़िया का लेख दूसरे ग्रामीणो को स्वच्छता की प्रेरणा देता है ,,,उत्तरप्रदेश मुरादाबाद द्वारा रचित कविता ,, गंगा कुछ् कहती है का प्रकाशन है जो एक दिशा स्वछता की तरफ दिखाता है तो लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरणा देता है ,,यह प्रकाशन गंगा शुद्धिकरण और महात्मा गांधी का स्वच्छता पर पैगाम विषय पर एक शोध पत्र के रूप में भी लिखा गया है ,जिसमे गांधी विचारधारा पर रिसर्च करने वाले लेखको के लेख प्रकाशित किये गए है ,,,,,,डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल की यह प्रस्तुति सराहनीय है ,,शोधपूर्ण ,प्रेरणा दायक है ,,,प्रकाशन का विमोचन भी पुलिस महकमे के आदर्श ईमानदार पुलिस अधिकारी कोटा रेंज के महानिरीक्षक विशाल बंसल ने किया ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ईमाम हुसैन के बलिदान की एक मात्र गवाह कर्बला की भूमि

ईमाम हुसैन के बलिदान की एक
मात्र गवाह कर्बला की भूमि आज
भी 1400 साल पहले हुए उस
दर्दनाक वाकियें से सहम उठती है
जब हर साल लाखो की संख्या में
श्रद्धालु मुहर्रम के महीने में
कर्बला आते है और ईमाम हुसैन को सलाम पेश
करते है। शायद यह दुनिया का पहला और
आखिरी वाकिया ही होगा
जिसमे किसी शाही
परिवार का एक राजकुमार सत्य और आस्था के लिए
न सिर्फ अपनी और अपने परिवार
की बल्कि अपने हर सांसारिक आराम
की कुर्बानी देते हुए
अपनी जान दे दी।
मुहर्रम कोई पर्व नहीं बल्कि एक
श्रधांजलि है ईमाम हुसैन और उनके 72 साथियों
को जिन्होंने यज़ीद की
ताकतवर फ़ौज का सामना कर दुनिया के सामने
आतंकवाद की खिलाफ लड़ने का
शानदार नमूना पेश किया। योद्धा हर
सदी में हुए, हर धर्म में हुए और
हर देश में हुए परन्तु दुनिया में ईमाम हुसैन
ही ऐसे महान योद्धा थे जिन्होंने
अपने बलिदान को जीत में बदल
फनाफिल्लाह ( अल्लाह पर सब कुर्बान ) के पद
को पा लिया था जो अध्यात्म की सबसे
ऊँची और मुश्किल स्थिति है जहाँ
सिर्फ रब (ईश्वर) और बंदा होता है।
अपने 6 महीने के नन्हे बेटे
अली असग़र और 18 वर्ष के जवान
बेटे अली अकबर से लेकर अपने भाई
अब्बास इब्ने अली और अपने
भतीजे कासिम इब्ने हसन तक
इमाम हुसैन नें बलिदान की हर
सीमा को पार कर दिया और न सिर्फ
अपने मुस्लिम अनुयायियों को बल्कि हर एक इंसान
को बताया कि युद्ध जो बलिदान और त्याग से
जीता जाये वही सर्वोपरि
है और ईश्वर से बड़ा और ताकतवर कोई
नहीं हो सकता।
कौन थे ईमाम हुसैन ईमाम हुसैन, ईस्लाम के
पैगम्बर मुहम्मद रसूलुल्लाह के नवासे और
हज़रत अली और फ़ातेमा के छोटे बेटे
थे, हुसैन के बड़े भाई इमाम हसन थे।
कौन था यज़ीद यज़ीद
उम्मैयाद वंश के पहले खलीफा
मुआविया का बेटा था और अपने पिता की
मौत के बाद सीरिया का बादशाह बना।
वह क्रूर और अय्याश था और उसे सत्ता का मोह
था।
कर्बला का युद्ध शाम (आज का
सीरिया ) का बादशाह
यज़ीद अपने वर्चस्व को पूरे अरब में
फैलाना चाहता था जिसके लिए उसके सामने सबसे
बड़ी चुनौती
थी पैगम्बर मुहम्मद के खानदान का
इकलौता चिराग ईमाम हुसैन जो किसी
भी हालत में यज़ीद के
सामने झुकने को तैयार नहीं थे। इमाम
हुसैन अपने परिवार और साथियों के साथ
मदीना से इराक के शहर कुफा जाने
लगे पर रास्ते में यजीद
की फ़ौज नें कर्बला के रेगिस्तान पर
इमाम हुसैन के काफिले को रोक दिया, वह 2
मुहर्रम का दिन था जब हुसैन का काफिला कर्बला
के तपते रेगिस्तान पर रुका वहां पानी
का इकमात्र स्त्रोत फरात नदी
थी जिस पर यज़ीद
की फ़ौज नें 6 मुहर्रम से हुसैन के
काफिले पर पानी की रोक
लगा दी थी।
यज़ीद के प्रतिनिधियों की
ईमाम हुसैन को झुकाने की हर
कोशिश नाकाम होती
रही और आखिर में युद्ध का एलान
हुआ, इतिहास कहता है कि यज़ीद
की 80000 की फ़ौज
के सामने हुसैन के 72 बहादुरों ने जिस तरह जंग
की उसकी मिसाल खुद
दुश्मन फ़ौज के सिपाही एक दुसरे को
देने लेगे परन्तु हुसैन जंग जीतने
नहीं बल्कि अपने आप को अल्लाह
की राह में त्यागने आये थे। अपने
नाना और पिता के सिखाये हुए सदाचार, उच्च विचार,
अध्यात्म, और अल्लाह से बे पनाह मुहब्बत
नें प्यास, दर्द, भूख और पीड़ा पर
विजय प्राप्त की। दस मुहर्रम का
दिन हुसैन अपने बच्चों, भाईयों और अपने साथियों
के शवो को दफनाते रहे और आखिर में खुद अकेले
युद्ध किया पर दुश्मन उन्हें मार
नहीं सका।
आखिर में अस्र की नमाज़ के वक़्त
जब इमाम हुसैन अल्लाह को सजदा कर रहे थे
तब एक यज़ीदी को लगा
की शायद यही
सही मौका है हुसैन को मारने का
और उसने धोखे से हुसैन को शहीद
कर दिया। ईमाम हुसैन मर कर भी
जिंदा रहे और यज़ीदियत
जीत कर भी हार
गयी। अरब में क्रांति आई, हर रूह
कांप उठी और हर आँखों से आँसू
निकल आये जब ईमाम हुसैन के काफिले में जिंदा
बची उनकी बहिन
जैनब नें उनके साथ हुई कर्बला की
त्रासदी को बताया।
सरकार हजरत खाव्जा मोईनुद्दीन
चिश्ती (रजी)ने कहा
शाह अस्त हुसैन, बादशाह अस्त हुसैन
दीं अस्त हुसैन, दीं
पनाह अस्त हुसैन, सर दाद न दाद दस्त, दर
दस्त-ए-यजीद हक्का के बिना ला
इला हा अस्त हुसैन ………. हुसैन बादशाह है,
बादशाहों के बादशाह है आस्था हुसैन से है,
आस्था के निगहबान हुसैन है अपना सर दे दिया,
नहीं दिया अपना हाथ
यज़ीद के हाथ में बेशक,
आस्था का दर्पण हुसैन ह

शहीदों की बेवाओं ने

☞शहीदों की बेवाओं ने शालें लौटा दीं।
☞फौजियों ने मेंडल लौटा दिए।
☞लेखकों ने साहित्य सम्मान लौटा दिए।
☞पड़ौसी मुल्को ने मुह फेर लिया।
☞मित्र राष्ट्रों ने पाकिस्तान को सैन्य सहायता देदी।
☞ बलात्कार के मामले बढ़ गए।
☞ दंगे 10 गुना तक बढ़ा दिए गए।
☞भ्रष्टाचार चरम पर है।
☞महंगाई आसमान पर है।
☞किसान सूली पर है।
बस मन की बात रेडियो पर है
बीफ पर बैन है पर एक्सपोर्टर नंबर 1 पर है।
गुंडागर्दी चरम पर है।
यही हैं अच्छे दिन। मौज करो......

घरेलु उपचार .............

घरेलु उपचार .............
🆎
1. अगर आपको कुत्ता काट
ले तो आप उसे काट लें,
हिसाब बराबर....
🆎
2. दूध फट जाए तो
सफ़ेद धागे से सील लें,
किसी को पता
नहीं चलेगा ....
🆎
3. अगर आप के बाल
गिरते हों तो मुंडन
. करवा लें, फिर
नहीं गिरेंगे.....
🆎
4. अगर आप के दांत
में कीड़ा लग जाए तो
एक दो हफ्ते तक कुछ
खाएं पीयें नहीं, कीड़ा
अंदर ही भूखा
मर जाएगा ...
🆎
5. अगर गले में दर्द
हो तो किसी से
गला दबवा लें,
फिर कभी दर्द
नहीं होगा....
🆎
6. अगर आप को रात मैं
नींद नहीं आती तो
दिन मैं सो जाएँ ....
🆎
7. अगर आप के हाथ मैं
बहुत दर्द है तो एक
मज़बूत हथौड़ी लें
और ज़ोर से पाँव पे
मारें, यक़ीन करें आप
हाथ का दर्द भूल जायेंगे
🆎
घरेलु उपचार से
फायदा हो तो दुआओं में
याद रखना ....

वर्ना खुश तो मैं वैसे भी हूँ
😜😜😝😝😎😎
👯👯👯👯👯👯
👉👉👈👈👆
आगे फारवर्ड करें
औरॊं कॊ भी लाभ पहुँचाएँ
और
पुण्य कमाए।
😊जन हित मे जारी....

क़ुरआन का सन्देश

   
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...