आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 अक्तूबर 2015

बाबा रामदेव ने कहा- कर्नाटक के CM बीफ खाएंगे तो लोग उन्हें खा जाएंगा


भोपाल. बीफ विवाद में बाबा रामदेव भी कूद पड़े हैं। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया अगर बीफ खाएंगे तो जनता उन्हें खा जाएगी। रामदेव से कर्नाटक के सीएम के बीफ खाना शुरू करने वाले बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी। रामदेव एक निजी चैनल द्वारा टैलेंटेड स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देने के लिए आयोजित प्रोग्राम को संबोधित करने भोपाल आए थे।
पतली दाल खाने से कम होगा महंगाई का असर
दालों के बढ़ते दाम और महंगाई के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में रामदेव ने कहा कि मोटे लोग पतली दाल खाएं। ऐसा करने से इनडाजेशन नहीं होगा, मोटापा नहीं बढ़ेगा और अथराइटिस वाले पेशेंट अगर ज्यादा दाल खाते हैं तो उससे उनका दर्द बढ़ सकता है। पतली दाल खाने से महंगाई का असर भी कम होगा।
क्या बोले थे कर्नाटक के सीएम
बता दें की कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने बीफ खाए जाने को लेकर बीजेपी नेताओं के बयान और विवाद पर एतराज जताते हुए उन्होंने कहा था कि अब तक मैं बीफ नहीं खाता था लेकिन अब बीफ खाना शुरू कर दूंगा। उन्होंने बीजेपी नेताओँ को चुनौती देते हुए कहा कि बीफ को लेकर मुझसे सवाल करने वाले आप कौन होते हैं। इस तरह की मुद्दों को उठाए जाने से देश में असुरक्षा के हालात पैदा हो गए हैं। उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार को डेपलपमेंट पर ध्यान देना चाहिए।
शिक्षा के क्षेत्र में 10 हजार करोड़ इनवेस्ट करेंगे रामदेव
टैलेंटेड स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देने के कार्यक्रम में योग गुरु रामदेव ने कहा कि शिक्षा का व्यावसायीकरण रोकने के लिए पतंजलि दस हजार करोड़ रुपए का इनवेस्ट करेगा। जरुरत पड़ने पर यह अमाउंट बढ़ाया भी जा सकता है। कार्यक्रम में 12वीं कक्षा में जिलों में टॉप करने वाली छात्रों को 50 हजार और प्रदेश की मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों को एक लाख रुपए स्कॉलरशिप दी गई। प्रदेश की मेरिट सूची में शामिल छात्रों के स्कूलों के प्राचार्यों को भी सम्मानित किया और स्कूल को भी एक लाख रुपए सम्मान राशि दी गई।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मप्र की बेटियां पूरे देश में नाम रोशन कर रही हैं। प्रदेश की बेटियों ने आईएएस, आईपीएस, आईआईटी और आईआईएम में परचम लहराया है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली छात्रों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार उनकी मदद के लिए तत्पर रहेगी। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह, जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल और स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन मौजूद थे।

उद्धव ठाकरे ने कहा-इंदिरा गांधी की सरकार गिरा दी तो बीजेपी क्या है?

फाइल फोटो: उद्धव ठाकरे।
फाइल फोटो: उद्धव ठाकरे।
मुंबई. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने की बीजेपी को धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर दीपावली तक बीजेपी ने अपने तौर-तरीके नहीं सुधारे तो हम समर्थन वापस ले लेंगे। कल्याण में एक रैली में उद्धव ने पूछा, 'अगर इंदिरा गांधी की सरकार को गिराया जा सकता है तो बीजेपी क्या चीज है?' उद्धव ने यह भी कहा, 'सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल अगर घर की गाड़ी की तरह हुआ तो हम सरकार को रास्ते पर ले आएंगे।' उद्धव ने महाराष्ट्र के सीएम के उस बयान पर एतराज जताया, जिसमें फडणवीस ने शिवसेना के मंत्री के इस्तीफे को लेकर कहा था कि शिवसेना ड्रामा कंपनी है।
रैली में क्या हुआ?
रैली में ड्रामा भी हुआ। महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे ने भी पद छोड़ने का एलान कर दिया। हालांकि, उद्धव ने उन्हें पद छोड़ने से रोक लिया।
इस्तीफे की पेशकश पर सीएम ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मंत्री पद छोड़ने की शिंदे की पेशकश पर कहा कि शिवसेना ड्रामा कंपनी है। उन्होंने कहा, 'जिस तरह शिवसेना के विरोध के चलते पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का मुंबई में शो कैंसल हुआ, वह सही नहीं है। हमें अपनी संवेदनाओं और देश की इमेज के बीच फर्क करना सीखना होगा।' शिवसेना का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि किसी देश के आर्टिस्ट के परफॉर्मेंस को बैन करने की मांग करना किसी भी सिविल सोसाइटी में मंजूर नहीं होगा।

बीजेपी के ऐड पर इलेक्शन कमीशन ने लगाई रोक, अमित शाह के बयान पर भी मांगा जवाब

बीजेपी के ऐड पर इलेक्शन कमीशन ने लगाई रोक, अमित शाह के बयान पर भी मांगा जवाब
पटना. बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो ऐड पर इलेक्शन कमीशन ने इलेक्शन खत्म होने तक बैन लगा दिया है। इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ‘पाकिस्तान में पटाखे’ वाली टिप्पणी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए स्टेट इलेक्शन ऑफिस ने पीठासीन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। राज्य के एडिशनल चीफ इलेक्शन ऑफिसर आर लक्ष्मणन ने यहां बताया कि इलेक्शन कमीशन ने बिहार बीजेपी के दो ऐड 'वोटों की खेती के लिए, आतंक की फसल सींचना क्या सुशासन है' और 'दलितों-पिछड़ों की थाली खींच, अल्पसंख्यकों को आरक्षण परोसने का षड़यंत्र क्या सुशासन है' पर रोक लगा दी है। शाह की टिप्पणी के बारे में भी लक्ष्मणन ने कहा कि हमने पूर्वी और पश्चिम चम्पारण के कलेक्टरों से बीजेपी अध्यक्ष की टिप्पणी के बारे में रिपोर्ट मांगी है। दोनों अधिकारियों से जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है और इलेक्शन ऑफिस उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई पर निर्णय करेगा।
क्या कहा था अमित शाह ने
शाह ने पूर्वी चम्पारण जिले के रक्सौल में एक चुनावी सभा में गुरुवार को कहा था कि अगर भाजपा बिहार चुनावों में हार गई तो पाकिस्तान में पटाखे चलेंगे। कहा जाता है कि उन्होंने यही टिप्पणी बेतिया की रैली में भी दोहराई जो पश्चिम चम्पारण जिले का मुख्यालय है। पूर्वी चम्पारण और पश्चिम चम्पारण जिले में क्रमश: 12 और नौ विधानसभा सीट हैं और एक नवम्बर को चौथे चरण में यहां मतदान होने हैं। आरजेडी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शाह के बयान के खिलाफ बिहार इलेक्शन ऑफिस में एक ज्ञापन सौंपा था और 28 और 29 अक्टूबर को अखबारों में भाजपा की तरफ से जारी ऐड की भी शिकायत की थी। महागठबंधन की पार्टियों जेडीयू, कांग्रेस और आरजेडी ने दिल्ली में भी शाह के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है।
आपको बता दें कि ये दोनों विज्ञापन शुक्रवार को पटना से प्रकाशित होने वाले कई हिंदी अखबारों में छापे गए थे। इसके बाद महागठबंधन ने इलेक्शन कमीशन से इन दोनों ऐड की शिकायत करते हुए इन पर रोक लगाने की मांग की थी। आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने इलेक्शन कमीशन के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि आयोग का यह फैसला बिहार की जनता की हक में है ।

क़ुरआन का सन्देश

  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...